Anupamaa से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक, इन सीरियल्स में आने वाले हैं जबरदस्त ट्विस्ट, टीवी से नजरे हटाना होगा मुश्किल
टीवी के टॉप मोस्ट सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की डिंपल डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली है, लेकिन बा इसके खिलाफ होगी. वहीं, इस कॉम्पिटिशन में डिंपल को की मुलाकात एक लड़के से होने वाली है, जो कोई और नहीं बल्कि गुरू मां का दूसरा बेटा होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अक्षरा को आरोही की मौत का जिम्मेदार मानेगी, जिसके बाद अभिमन्यु की मौत के बाद रूही के दिल में और नफरत भरने वाली है. अभीरा और रूही की शादी एक ही घर में हो जाएगी. ऐसे में क्या वे अक्षरा की बेटी अभीरा का विश्वास जीत पाएगी?
जुनूनियत में देखने को मिलेगा कि जहान और सीरत शादी के लिए मंडप में बैठे होंगे लेकिन इस बीच इलाही वहां पहुंच जाएगा और दोनों की शादी को रोक देगा.
'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि रीवा ईशान को बताएगी को उसे उसकी गलती का एहसास हो गया है और वो इंडिया वापस आ रही है. लेकिन इधर ईशान को सवी से प्यार हो गया है. क्या ईशान रीव को माफ कर उसे अपनी जिंदगी में वापस ला पाएंगा?
'शिव शक्ति' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगी कि, पार्वती ने आधी शक्ति रूप धारण कर लिया है और वे करम को सात किरागांगस को छोड़ने के लिए कहेगी. तो क्या अब करम उसकी ये बात मानेंगे?
इमली के आने वाले एपिसोड में भी ट्विस्ट आने वाला है. इधर सोनाली इमली और अगस्त्या की झूठी शादी को एक्सपोज करने के लिए प्लान बनाएगी. वहीं, दूसरी तरफ इमली अगस्त्या के हाथ थाम सोनाली को ही चैलेंज देती नजर आएगी. देखना होगा कि किसकी जीत होगी.
'तेरी मेरी डोरियां' में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रूमी साहिबा को मारने के लिए गोली चलाएगी लेकिन अंगद बीच में आ जाएगा और उसे गोली लग जाएगी. क्या अब अंगद की जान बच पाएगी?
कुंडली भाग्या में जहां एक तरफ निधी अपनी जीत का जश्न मना रही होगी. वहीं, दूसरी तरफ राजवीर श्रृष्टि को बचाने लेगा. ऐसे में क्या निधी का सच सामने आ पाएगा?
काव्या एक जज्बा एक जुनून में काव्या आदि को उस आदमी के बारे में बताएगी जो उसे हॉस्पिटल में दिखा था, जिसके बाद दोनों वहां से चले जाएंगे और आगे जो सिच्युएशन दोनों के सामने आने वाली है वो देख दर्शकों को होश उड़ जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -