Anupamaa Upcoming Twists: कलयुगी बेटे को जेल भेजेगी अनुपमा, एक्स पति वनराज से होगी अनु की टक्कर, ये महा ट्विस्ट लाएंगे शो में भूचाल
अनुपमा के सामने आए एक प्रोमो में देखने को मिला है कि अनुपमा अपने बेटे तोषू के लिए गुंडों से लड़ रही है. उसे लगेगा की तोषू अब सुधर गया है. इसी वजह से वो अपने बेटे के लिए अकेले ही गुंड़ों लड़ जाएगी और उसे बचा लेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरियल में आगे आने वाले ट्विस्ट में अनुपमा का सामना सालों बाद अपने एक्स पति वनराज से होने वाला है. दरअसल वनराज अपनी बा के साथ अमेरिका आ गया है. वो अपने बेटे तोषू और किंजल के घर रुकेगा और वहां पर ही उसका सामना अनुपमा से होगा.
अनुपमा को इतने सालों बाद मिलने के बाद भी वनराज अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और उसे ताने मारेगा. वो अनुपमा के किरदार पर उंगली उठाएगा और उसका नाम उसके बॉस यशदीप से जोड़ेगा.
लेकिन इस बार अनुपमा चुप नहीं रहेगी और वो वनराज की बात का करारा जवाब देगी. वो कहेगी की- आपको क्या फर्क पड़ता है मैं कुछ भी करूं? ये सुन वनराज की बोलती बंद हो जाएगी.
सीरियल में आने देखने को मिलेगा की तोषू फिर अपनी वही गंदी हरकत करेगा. वो किसी की ज्वैलरी चुरा लेगा और सारा इल्जाम अपनी मां पर लगा देगा. अब चोरी का इल्जाम लगने पर अनुपमा को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
अब चोरी का इल्जाम लगने पर अनुपमा को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन फिर अनुपमा कैसे तैसे अपने ऊपर लगे छूटे इल्जाम को हटवा लेगी.
वो असली मुजरिम यानी अपने बेटे तोषू को जेल भिजवा देगी. वो तोषू से कहेगी की- ये नई अनुपमा अपने बेटे को जेल में देख सकती हैं लेकिन उसकी गलती का बोझ नहीं उठा सकती.
इसके बाद आगे देखने को मिलेगा कि तोषू को जेल में देख वनराज अनुपमा पर भड़क जाएगा. वो अनुपमा को सबक सीखाने की ठानेगा. इतना ही नहीं इस बार अनुपमा की बहू किंजल भी अनुपमा के खिलाफ हो जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -