छोटी सी उम्र में महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ये सेलिब्रिटीज, किसी के पास है Audi तो किसी के पास है BMW
![छोटी सी उम्र में महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ये सेलिब्रिटीज, किसी के पास है Audi तो किसी के पास है BMW छोटी सी उम्र में महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ये सेलिब्रिटीज, किसी के पास है Audi तो किसी के पास है BMW](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/cf5e88ca83e7873df28ebd1ba4cf3466af1ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Avneet Kaur Car Collection: बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर भी महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने कलेक्शन में रेंज रोवर कार जोड़ी थी. उन्होंने करीब 80 लाख रुपये की कार खरीदी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![छोटी सी उम्र में महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ये सेलिब्रिटीज, किसी के पास है Audi तो किसी के पास है BMW छोटी सी उम्र में महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ये सेलिब्रिटीज, किसी के पास है Audi तो किसी के पास है BMW](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/edee67066487bf783a3f33c2dc3b4511aa63b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Jannat Zubair Car Collection : एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी कम उम्र में महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं. उनके पास 1.2 करोड़ की जगुआर, 83 लाख की ऑडी क्यू 7 और 20 लाख की फोर्ड एंडेवर भी है.
![छोटी सी उम्र में महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ये सेलिब्रिटीज, किसी के पास है Audi तो किसी के पास है BMW छोटी सी उम्र में महंगी गाड़ियों के मालिक हैं ये सेलिब्रिटीज, किसी के पास है Audi तो किसी के पास है BMW](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/029f19a2273a0d1122fdf2a86a62011583f3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
Ashnoor Kaur Car Collection : टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने अपने 18वें बर्थडे पर खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी. उन्होंने अपने बर्थडे पर 45 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी. इसके अलावा उनके पास कई शानदार गाड़ियां भी हैं.
Eisha Singh Car Collection: टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह ने भी बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कदम रखा था. वह एक जाना-माना चेहरा हैं. उनके पास कई कारें हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने लग्जरी मर्सिडीज जीएलई मॉडल खरीदा था.
Siddharth Nigam Car Collection: ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ फेम एक्टर सिद्धार्थ निगम भी कम उम्र में मंहगी कार के मालिक हैं. उनके पास एक बीएमडब्ल्यू और एक जगुआर है.
Avinash Mukherjee Car Collection : ‘बालिका वधू’ फेम एक्टर अविनाश मुखर्जी कार के शौकीन हैं. उन्होंने साल 2020 में ब्लैक मर्सिडीज खरीदकर अपना सपना पूरा किया था.
Anushka Sen Car Collection : टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी लग्जरी लाइफ जीती हैं. वह सबसे कम उम्र की एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके पास 51 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स लिमिटेड एडिशन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -