एक्सप्लोरर
'अपनापन' की ये एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के शो में आएगी नजर, बनेगी एकता कपूर की 'नागिन'
Appnapan Actress: श्रद्धा त्रिपाठी इन दिनों एक्ट्रेस राजश्री के शो में नजर आ रही हैं. आने वाले दिनो में श्रद्धा तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन में दिखाई दे सकती हैं.

श्रद्धा त्रिपाठी
1/7

एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर के शो अपनापन की एक्ट्रेस श्रद्धा त्रिपाठी अब एकता कपूर के शो पर नजर आएंगी.
2/7

खबर है कि श्रद्धा त्रिपाठी को एकता कपूर के शो नागिन के लिए अप्रोच किया गया है.
3/7

श्रद्धा त्रिपाठी इस शो में तेजस्वी प्रकाश के साथ दिखाई देंगी. शो में श्रद्धा कौनसी नागिन बनेंगी ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है.
4/7

शो नागिन का ये सीजन वैसे तो खत्म किया जाना था लेकिन पब्लिक डिमांड के चलते शो एक्सटेंड होता जा रहा है.
5/7

टेलीचक्कर के मुताबिक, सोर्स के अनुसार अब इस शो से अपनापन फेम श्रद्धा त्रिपाठी भी जुड़ने वाली हैं.
6/7

तेजस्वी प्रकाश के नागिन 6 में श्रद्धा त्रिपाठी का क्या किरदार होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
7/7

नागिन 6 में श्रद्धा त्रिपाठी को देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं.
Published at : 03 Jun 2023 06:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion