20 रुपये कमाने के लिए अर्चना गौतम ने किया ये काम, फिर कैसे बनीं मिस बिकिनी इंडिया
अर्चना गौतम बिग बॉस 16 में अपने बेबाक बयान और देसी अंदाज को लेकर फेमस रही हैं. यूपी के मेरठ की रहने वाली अर्चना ने इस शो से देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल में Rj सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अर्चना ने बताया कि, बचपन में उनका परिवार बेहद गरीब था, आर्थिक तंगी की वजह से अर्चना भी काम करती थीं.
अर्चना ने बताया कि, वो गांव में खाली सिलेंडर डिलीवर करने का काम करती थीं जिसके लिए उन्हें 10 से 20 रुपये ही मिल पाते थे. (अपनी नानी के साथ अर्चन)
अर्चना गौतम ने बताया, 'ये साल 2007-2008 की बात है, हमारे हालात अच्छे नहीं थे तो मैं खाली सिलेंडर की डिलीवरी करती थी, मैं साइकिल पर या बाइक पर ले के जा के ऐसी करती थी.'
इसके अलावा अर्चना ने कॉलसेंटर में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि, 'मेरी पहली जो जॉब थी, टेलीकॉलिंग की थी. उसमें मुझे 6,000 महीना मिलता था.
लेकिन इंग्लिश ने आने की वजह से एक्ट्रेस को इस जॉब से निकाल दिया गया था.
हालांकि, अर्चना काफी पढ़ी-लिखी हैं उन्होंने IIMT से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है.
फिर अर्चना ने रवि-किशन शो में भाग लिया और मॉडलिंग में उनका करियर चल पड़ा. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई शोज जैसे 2018 में 'मिस बिकिनी इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'मिस कॉसमॉस वर्ल्ड' 2018 में भी इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और 'मोस्ट टैलेंटेड 2018' का सब टाइटल जीता था.
फिर साल 2015 में अर्चना ने बॉलीवुड में फिल्म 'ग्रेट गैंड मस्ती'से डेब्यू किया, हॉटनेस के चलते एक्ट्रेस को खूब पॉपुलैरिटी मिली.
फिल्मों और मॉडलिंग के अलावा अर्चना गौतम पॉलिटिकल लीडर भी हैं. एक्ट्रेस हस्तिनापुर से विधायक उम्मीदवार रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -