अर्चना पूरन सिंह से लेकर रश्मि देसाई तक, टीवी के वो 12 सेलेब्स जो कर चुके हैं B-Grade फिल्मों में काम, लिस्ट में शामिल है आपका फेवरेट सितारा
टीवी इंडस्ट्री में आज सफलता का मुकाम हासिल कर चुके कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए ढेरों परेशानियों का सामना किया है. इनमें से कई सेलिब्रिटी अपने संघर्षों की दास्तां सभी को बता भी चुके हैं, लेकिन आज हम आपको उन सितारों की जिंदगी से रूबरू करवाने जा रहे हैं.जिन्होंने सफलता पाने के लिए बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. चलिए डालते हैं उनपर एक नजर.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘कसौटी जिंदगी की’ की कोमोलिका तो सभी को याद ही होगी. उनका किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी में आने से उर्वशी ‘स्वपनम’ नाम की बी ग्रेड फिल्म में काम कर चुकी हैं.
इन दिनों यूट्यूब पर अपने चैनल को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं 'बिग बॉस' फेम संभावना सेठ भी शुरुआती दौर में बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
‘बिग बॉस’ से सुर्खियां में आने वाले एक्ट्रेस सना खान अब भले ही इस ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हो, लेकिन शुरुआत में उन्होंने भी बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है.
टीवी शो ‘हमने ली है शपथ’ में नजर आ चुके अमित पचौरी भी बी ग्रेड फिल्में कर चुके हैं.
एक्टर समीर को आपने ‘कहीं तो होगा’ और ‘अदालत सीजन 2’ में देखा होगा. बता दें कि इन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से ही की थी.
टीवी पर बाल विवाह की कहानी दिखाने वाला शो ‘बालिका वधू’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शो में नजर आ चुके अनुप सोनी भी ‘कर्कश’ नाम की बी ग्रेड फिल्म में काम कर चुके हैं.
एक्ट्रेस के अलावा आज किक्रेट में खुद को सफल तौर पर स्थापित कर चुके समीर कोचर ने पहले कई टीवी शो किए है. बता दें कि समीर मे एक्टिंग की शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से की थी.
टीवी पर ‘कॉमेडी सर्कस’ और फिलहाल ‘द कपिल शर्मा’ शो में नजर आने वाली वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह भी इन सितारों की लिस्ट में शामिल है. फिल्मों में अफनी पहचान बनाने से पहले एक वक्त ऐसा भी था जब अर्चना ने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है. इन्हीं में से एक फिल्म ‘रात के गुनाह’ है जिसमें उन्होंने बहुत से बोल्ड सीन कर सभी को हैरान कर दिया था.
सब टीवी के सबसे फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भोली-भाली दयाबेन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी आज के करोड़ों फैन है, लेकिन उन्होंने भी अपने स्ट्रलिंग टाईम में बी ग्रेड फिल्म ‘कमसिन’ में काम किया था.
बिग बॉस में 13 में और टीवी शो ‘उतरन’ , ‘दिल से दिल तक’ में काम कर चुकी रश्मि देसाई आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. लेकिन एक वक्त था जब उन्हें ये पहचान बनाने के लिए भोजपुरी और बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है.
कई बार अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी इस लिस्ट में शामिल है. वो ‘बिग बॉस’ में दिख चुकी है. लेकिन आपको बता दें कि पायल भी बी ग्रेड फिल्मों में कई बोल्ड और हॉट सीन दे चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -