शादी की सालगिरह पर अर्जुन बिजलानी ने पत्नी नेहा स्वामी को दिया खूबसूरत घर का सरप्राइज़ गिफ्ट
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी ने टीवी के सबसे हॉटेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. अर्जुन ने साल 2013 में एक्ट्रेस नेहा स्वामी से शादी की थी. अर्जुन और नेहा कि लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं, अर्जुन नेहा को पहली नजर से ही प्यार करने लगे थे. 20 मई को इस ब्यूटिफुल कपल ने अपनी 9वीं शादी की सालगिरह मनाई है. अर्जुन ने इस मौके पर अपनी पत्नी को शानदार घर का तोहफा गिफ्ट में दिया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन बिजलानी की एनिवर्सिरी 20 मई को होती है. उस वक्त वो नेहा के साथ नहीं थे, क्योंकि उन दिनों वो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका केपटाउन गए हुए थे. लेकिन इसके बदले में उन्होंने नेहा को जो गिफ्ट दिया वो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. कपड़े या ज्वैलरी जैसे नॉर्मल गिफ्ट देने की बजाय उन्होंने पत्नी के लिए सी-फेसिंग शानदार घर गिफ्ट लिया है.
अर्जुन ने अपने नए घर के बारे में ईटी टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि घर का इंटीरियर होना बाकी है. जो जल्द ही शुरू हो जाएगा. घर के इंटीरियर में 6-8 महीने लग जाएंगे.
उन्होंंने कहा कि मैंने अभी सिर्फ घर खरीदा है इसके इंटीरियर में 6-8 महीने लग जाएंगे. इसलिए इस साल के आखिर तक हम इस घर में शिफ्ट हो जाएंगे, इस घर को मैं अपनी एनिवर्सिरी पर लेना चाहता था लेकिन KKK 11 की शूटिंग के चलते खरीद नहीं पाया. ये एक सरप्राइज था. मुझे खुशी है कि उसे ये पसंद आया.
दरअसल नेहा और अर्जुन सिनेमा के शानदार कपल हैं. अर्जुन नेहा से दोस्ती की पार्टी में मिले थे, और उन्हें देखते ही उन्होंने दिल दे दिया था.
अर्जुन बिजलानी ने नेहा के साथ ग्रेंड शादी की थी. उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के लगभग सारे बड़े कलाकार शामिल हुए थे.
शादी के दो साल बाद अर्जुन और नेहा एक बेटे के माता-पिता बने. उनके बेटे का नाम अयान बिजलानी है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -