एक्सप्लोरर
आरती सिंह से लेकर दिव्या अग्रवाल तक.. टीवी की इन एक्ट्रेसेस को पतियों के लुक की वजह से होना पड़ा ट्रोल
टीवी की कईं एक्ट्रेसेस ने शादी कर घर बसा तो लिया लेकिन इन अभिनेत्रियों को उनके पति के लुक के लिए काफी ट्रोल होना पड़ा है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
![टीवी की कईं एक्ट्रेसेस ने शादी कर घर बसा तो लिया लेकिन इन अभिनेत्रियों को उनके पति के लुक के लिए काफी ट्रोल होना पड़ा है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/633216d2ee4a4c23b36e7b9d5472ce661715139431344209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेसेस की भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग होती हैं. इन अभिनेत्रियों की लाइफ से जुड़ी हर चीज पर फैंस की निगाहें रहती हैं. वहीं इन एक्ट्रेसेस के पतियों के बारे में जानने के लिए भी फैंस एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन टीवी की कई अभिनेत्रियों को उनके पतियों के हीरो जैसा ना दिखने पर खूब ताने भी सुनने पड़े हैं.
1/8
![गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने हाल ही में 39 साल की उम्र में नवी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefb78da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने हाल ही में 39 साल की उम्र में नवी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की है.
2/8
![आरती दीपक चौहान संग शादी कर बेहद खुश हैं हालांकि आरती के पति दीपक की डार्क स्किन डोन की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. किसी ने उन्हें काला कहा तो किसी ने सरकारी नौकरी वाला बताकर आरती के पति को खूब ट्रोल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd96b980.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरती दीपक चौहान संग शादी कर बेहद खुश हैं हालांकि आरती के पति दीपक की डार्क स्किन डोन की वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया. किसी ने उन्हें काला कहा तो किसी ने सरकारी नौकरी वाला बताकर आरती के पति को खूब ट्रोल किया.
3/8
![रीवा की राजकुमारी और एक्ट्रेस मोहेना कुमारी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन सुयश रावत संग शादी कर मोहेना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. अब मोहेना दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/032b2cc936860b03048302d991c3498faa586.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रीवा की राजकुमारी और एक्ट्रेस मोहेना कुमारी ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन सुयश रावत संग शादी कर मोहेना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. अब मोहेना दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं.
4/8
![बता दें कि मोहेना कुमारी को भी उनके पति के लुक के लिए काफी ट्रोल किया गया. दरअसल उनके पति के सिर पर बाल नहीं हैं इसका खूब मजाक बनाया गया. किसी ने उन्हें गंजा कहा तो किसी ने उन्बें बुड्ढा तक कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/18e2999891374a475d0687ca9f989d83abfdd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मोहेना कुमारी को भी उनके पति के लुक के लिए काफी ट्रोल किया गया. दरअसल उनके पति के सिर पर बाल नहीं हैं इसका खूब मजाक बनाया गया. किसी ने उन्हें गंजा कहा तो किसी ने उन्बें बुड्ढा तक कह दिया.
5/8
![टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने साल 2020 में बिजनेसमैन शार्दुल सिंह व्यास संग शादी की थी. उन्हें भी उनके पति के मोटापे और तलाकशुदा होने की वजह से काफी ताने सुनने पड़े थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/ea19fafdf199de9d5f38bf6bf0a2917a0efc2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने साल 2020 में बिजनेसमैन शार्दुल सिंह व्यास संग शादी की थी. उन्हें भी उनके पति के मोटापे और तलाकशुदा होने की वजह से काफी ताने सुनने पड़े थे.
6/8
![वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगंवाकर संग इसी साल शादी कर घर बसाया है. दिव्या को भी उनके पति के लुक की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660e0e16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगंवाकर संग इसी साल शादी कर घर बसाया है. दिव्या को भी उनके पति के लुक की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा.
7/8
![जहां दिव्या काफी खूबसूरत हैं तो वहीं अपूर्व के डार्क स्किन का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया. कुछ ने तो दिव्या पर ये तक ताना कस दिया कि उन्होंने पैसों के लिए अपूर्व संग शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf153571e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जहां दिव्या काफी खूबसूरत हैं तो वहीं अपूर्व के डार्क स्किन का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया. कुछ ने तो दिव्या पर ये तक ताना कस दिया कि उन्होंने पैसों के लिए अपूर्व संग शादी की है.
8/8
![टीवी की गोपी बहू के रूप में फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में शाहनवाज शेख संग शादी की थी. देवोलिना को भी पति के डार्क स्किन टोन और धर्म की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था. यहां तक कि इनकी शादी को लव जेहाद का नाम भी दे दिया गया था. बाद में देवोलिना ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/07/300068797153904510176a04e322a386eeb40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की गोपी बहू के रूप में फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में शाहनवाज शेख संग शादी की थी. देवोलिना को भी पति के डार्क स्किन टोन और धर्म की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था. यहां तक कि इनकी शादी को लव जेहाद का नाम भी दे दिया गया था. बाद में देवोलिना ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
Published at : 08 May 2024 09:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)