बचपन में मां-बाप चल बसे, 13 साल में यौन शोषण, डिप्रेशन में रहीं, अब शादी कर बेहद खुश है ये टीवी एक्ट्रेस

ये टीवी एक्ट्रेस कोई और नहीं गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह हैं. आरती सिंह की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. बचपन से ही उन्हें काफी दर्द झेलने पड़े थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आरती सिंह इतनी बदनसीब थी कि जब वे महज 20 दिन की थी तभी उनकी मां चल बसी थीं. यानी आरती को अपनी मां का प्यार नसीब ही नहीं हुआ.

वहीं आरती सिंह ने बिग बॉस 13 के दौरान खुलासा किया था कि उनके पापा ने बच्चों की परवरिश ना हो पाने के कारण उन्हें और उनके भाई को अपने दोस्त को गोद दे दिया था. इसके बाद आरती अपने भाई और पिता से दूर लखनऊ चली गई. वहीं जब वे पांच साल की हुईं तो उनके पापा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
आरती सिंह का बचपन काफी तकलीफों से भरा रहा था. जब वे 13 साल की हुई तो उनके साथ इतनी भयानक घटना हुई थी कि इसके चलते वे डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्हें पैनिक अटैक आने गए थे.
अपने साथ हुई इस भयानक घटना का खुलासा खुद आरती सिंह ने बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचने के बाद किया था. बिग बॉस के घर में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची दीपिका पादुकोण के सामने आरती ने अपनी लाइफ के उस कड़वे सच का खुलासा किया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
आरती ने बताया था कि जब वे 13 साल की थी तब घर के एक नौकर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी. अपनी जान बचाने के लिए आरती उस समय छत से कूद गई थीं. इस हादसे का आरती के दिलो-दिमार पर गहरा असर पड़ा था और वे सालों डिप्रेशन में रहीं. बिग बॉस के घर में भी एक्ट्रेस को एक बार पैनिक अटैक आया था.
आरती सिंह ने अपने साथ हुए इस भयानक हादसे का जिक्र अपने भाई कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा से भी कभी नहीं किया था.
वहीं आरती ने एक बार नहीं बल्कि दो बार दिल टूटने का दर्द भी झेला. वे टीवी एक्टर अयाज खान संग रिलेशनशिप में थीं. तीन साल तक रिश्ते में रहने के बाद ये जोड़ी अलग हो गई थी.
बाद में आरती का नाम दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग भी जुड़ा था. लेकिन इनका रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं चला.
तमाम दर्द झेलने के बाद फाइनली आरती सिंह की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दे दी है.
दरअसल आरती सिंह को 39 साल की उम्र में उन्हें दीपक चौहान के रूप में सच्चा जीवनसाथी मिल गया है.कपल की हाल ही में ग्रैंड शादी हुई है.
मिसेज चौहान बनकर आरती खुशी के मारे सातवें आसमान हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -