एक्सप्लोरर
सेक्सुअल हैरेसमेंट का दर्द झेल चुके हैं ये स्टार्स, एक एक्ट्रेस के तो नौकर ने ही की थी रेप की कोशिश!
टीवी इंडस्ट्री में कई सितारे हैं जिनके हंसते-मुस्कुराते चहरों के पीछे एक ऐसा दर्द छुपा है जिसे वो सालों बाद भी नहीं भूले हैं. वो दर्द है सेक्शुल हैरेसमेंट का.
![टीवी इंडस्ट्री में कई सितारे हैं जिनके हंसते-मुस्कुराते चहरों के पीछे एक ऐसा दर्द छुपा है जिसे वो सालों बाद भी नहीं भूले हैं. वो दर्द है सेक्शुल हैरेसमेंट का.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/86de809413b2143dd41fb9eb5c3b645c1685100512695357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वी सितारे यौन उत्पीड़न का शिकार
1/5
![टीवी एक्टर एजाज़ खान ने बिग बॉस के दौरान बताया था कि वो सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुके हैं. हालांकि एक्टर ने ये तो नहीं बताया था कि उनके साथ क्या हुआ है. लेकिन ये जरूर कहा था कि उन्हें 'टच' से दिक्कत है, ये बताते हुए एजाज़ थोड़ा भावुक हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/7c29fdc6b36dab5935e15dd9e2b27adda4257.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्टर एजाज़ खान ने बिग बॉस के दौरान बताया था कि वो सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुके हैं. हालांकि एक्टर ने ये तो नहीं बताया था कि उनके साथ क्या हुआ है. लेकिन ये जरूर कहा था कि उन्हें 'टच' से दिक्कत है, ये बताते हुए एजाज़ थोड़ा भावुक हो गए थे.
2/5
![टीवी की जानीमीनी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ 'बबीता जी' ने भी सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर अपना दर्द बयां किया था. मीटू मूमेंट के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि, जब वो छोटी थीं तब पड़ोस के एक अंकल उनके साथ गंदी हरकत करते थे और किसी को ना बताने की धमकी देते थे. इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई बार ऐसे हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, टीनेज के दौरान हॉस्पिटल में एक शख्स ने उन्हें गलत तरह से छुआ था. एक्ट्रेस के ट्यूशन टीचर ने उनके साथ गंदी हरकत थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/fa0fcb2d1a2da72e3342e3e937aa30ba8bf0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की जानीमीनी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ 'बबीता जी' ने भी सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर अपना दर्द बयां किया था. मीटू मूमेंट के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि, जब वो छोटी थीं तब पड़ोस के एक अंकल उनके साथ गंदी हरकत करते थे और किसी को ना बताने की धमकी देते थे. इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई बार ऐसे हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि, टीनेज के दौरान हॉस्पिटल में एक शख्स ने उन्हें गलत तरह से छुआ था. एक्ट्रेस के ट्यूशन टीचर ने उनके साथ गंदी हरकत थी.
3/5
![टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस कविता कौशक ने बिग बॉस 14 में एक टास्क के दौरान बताया था कि उनके मैथ्स टीचर ने ही उनके साथ गंदी हरकत की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो उन्होंने बेटी की बात पर यकीन नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/6d94051ecf837cdedfb800501e2eab1e3993f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस कविता कौशक ने बिग बॉस 14 में एक टास्क के दौरान बताया था कि उनके मैथ्स टीचर ने ही उनके साथ गंदी हरकत की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो उन्होंने बेटी की बात पर यकीन नहीं किया.
4/5
!['इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्ट्रेस श्रेनू पारेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया था कि 'बचपन में जब वो अपने नानाजी के साथ उनके घर जा रही थीं तब बस में जगह कम होने की वजह से उनके नानाजी ने उन्हें एक अंकल की गोदी में बैठा दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उस शख्स ने श्रेनू के साथ गंदी हरकत की थी. हालांकि उस वक्त वो बच्ची थीं इसलिए वो अपने नानाजी को कुछ नहीं बता पाईं'.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/382d75ffb0786af3f4658c97dd130efbed953.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्ट्रेस श्रेनू पारेख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया था कि 'बचपन में जब वो अपने नानाजी के साथ उनके घर जा रही थीं तब बस में जगह कम होने की वजह से उनके नानाजी ने उन्हें एक अंकल की गोदी में बैठा दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उस शख्स ने श्रेनू के साथ गंदी हरकत की थी. हालांकि उस वक्त वो बच्ची थीं इसलिए वो अपने नानाजी को कुछ नहीं बता पाईं'.
5/5
![कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि उनके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी. तब किसी तरह से एक्ट्रेस अपनी जान बचाकर भागी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/7f942cbdc922ae45221933705ee64638ef90d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि उनके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी. तब किसी तरह से एक्ट्रेस अपनी जान बचाकर भागी थीं.
Published at : 26 May 2023 05:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)