Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ramayana Kissa: इस वजह से ‘राम’ के किरदार को भूल मानने लगे थे अरुण गोविल, एक्टर ने खुद बताई थी सच्चाई
टीवी के इस सबसे चर्चित शो में ‘श्री राम’ का किरदार एक्टर अरुण गोविल ने निभाई थी. जिनको राम के रूप में देखकर लोग उन्हें सचमुच भगवान मान बैठे थे. उनके इस किरदार की छवि आज भी लोगों के मन में बसी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन बहुत कम लोग जानते हैं अरुण गोविल को इस करिदार की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया था कि, मैंने ‘रामायण’ के जरिए घर-घर में पहचान तो बना ली थी, लेकिन इसमें काम करने की वजह से मेरे करियर में ठहराव पर आ गया था.’
अरुण ने कहा कि, जब इस शो के बाद मैंने बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश की तो फिल्म निर्माताओं को ये लगने लगा था कि मैं कमर्शियल फिल्मों के लिए सही नहीं है. क्योंकि लोग मुझे दूसरे किरदार में नहीं देख पाएंगे.”
एक्टर ने बताया कि, “फिल्ममेकर मुझसे ये कहते थे कि हम आपको किसी और रोल में कास्ट नहीं कर सकते. ना ही हम आपको कोई साइड रोल दे सकते हैं.क्योंकि लोगों के मन में आपकी छवि राम के रूप में बसी है. इसके बाद मुझे भी ये ही एहसास होने लगा कि मैं अब कमर्शियल फिल्मों के लिए सही नहीं हूं.”
आपको बता दें कि ‘रामायण’ के अलावा अरुण गोविल ने कई हिंदी, भोजपुरी, उड़िया और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
एक्टर की फिल्मों की लिस्ट में ‘पहेली’, ‘जुदाई’, ‘एडू कोंडलास्वामी’, ‘बुक भारा भालोबाशा’ और ‘मुक्काबला’ जैसे नाम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -