Ramayan Characters: अरविंद त्रिवेदी से लेकर दारा सिंह तक, इस दुनिया से अलविदा कह चुके हैं 'रामायण' के सितारे
दारा सिंह ने रामायण सीरियल में भगवान हनुमान का रोल निभाया था. उन्होंने अपने इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया था. इस सीरियल के बाद लोग सच में उन्हें भगवान मानने लगे थे. साल 2012 में 12 जुलाई को उनका निधन हो गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविजय अरोड़ा ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता रामायण सीरियल में मेघनाथ के किरदार से मिली. पेट के कैंसर की वजह से 2 फरवरी, 2007 में विजय अरोड़ा का निधन हो गया था.
अरविंद त्रिवेदी ने सीरियल रामायण में रावण का रोल निभाया था. उन्होंने इतनी संजीदगी से इस किरदार को पर्दे पर जिंदा किया कि लोग उनके दीवाने हो गए. 6 अक्टूबर, 2021 को अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया था.
'रामायण' में मुकेश रावल ने रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि, मुकेश रावल की मौत आज भी एक मिस्ट्री है. 15 नवंबर, 2016 को उनका शव रेलवे ट्रैक के पास पाया गया था. ये पता नहीं चल पाया कि उन्होंने खुदकुशी की थी या फिर ये एक हादसा था.
ललिता पवार को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 'रामायण' से पहले वह कई सालों तक बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी थीं. उन्होंने इस सीरियल में मंथरा का किरदार निभाया था. माउथ कैंसर की वजह से उनका 24 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -