एक्सप्लोरर
11 की उम्र में बन गई थीं Tv की सुपरस्टार! फिर जवानी में छोड़ दी एक्टिंग, बॉडीगार्ड ने सरेआम की थी की गंदी हरकत
Guess Who: टीवी इंडस्ट्री में यह एक्ट्रेस सिर्फ 11 साल की छोटी उम्र में सुपरस्टार बन गई थीं. सीरियल्स में नाम कमाने के बाद इन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.
![Guess Who: टीवी इंडस्ट्री में यह एक्ट्रेस सिर्फ 11 साल की छोटी उम्र में सुपरस्टार बन गई थीं. सीरियल्स में नाम कमाने के बाद इन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/f305f52be9f83e02132a6d2c150deff21719655230959920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Guess Who: मनोरंजन की दुनिया में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही है जिन्हें करियर के शुरुआत दौर में ही खूब शोहरत मिली थी. छोटी उम्र में ही उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया था. आज हम भी आपसे एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं. यह एक्ट्रेस महज 11 साल की छोटी सी उम्र में ही Tv की सुपरस्टार बन गई थीं.
1/7
![इस हसीना ने Tv इंडस्ट्री में छोटी उम्र में ही खूब कामयाबी हासिल की थी. लेकिन भरी जवानी में यह एक्टिंग से दूर हो गई थी. इस एक्ट्रेस का नाम हैं अविका गौर. अविका गौर साल 2008 में शुरू हुए धारावाहिक 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार में नजर आती थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस हसीना ने Tv इंडस्ट्री में छोटी उम्र में ही खूब कामयाबी हासिल की थी. लेकिन भरी जवानी में यह एक्टिंग से दूर हो गई थी. इस एक्ट्रेस का नाम हैं अविका गौर. अविका गौर साल 2008 में शुरू हुए धारावाहिक 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार में नजर आती थीं.
2/7
![आनंदी का रोल निभाकर वे घर-घर में काफी मशहूर हुई थीं. अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई में हुआ था. बालिका वधू की आनंदी बनने से पहले उन्होंने टीवी पर डेब्यू साल 2007 में आए शो 'श्श्श्श्श... कोई है' से किया था. लेकिन उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ सीरियल 'बालिका वधू'.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आनंदी का रोल निभाकर वे घर-घर में काफी मशहूर हुई थीं. अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई में हुआ था. बालिका वधू की आनंदी बनने से पहले उन्होंने टीवी पर डेब्यू साल 2007 में आए शो 'श्श्श्श्श... कोई है' से किया था. लेकिन उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ सीरियल 'बालिका वधू'.
3/7
![अविका ने इस शो में सालों तक काम किया. आगे जाकर वे 'ससुराल सिमर का' में नजर आईं. इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था. लेकिन बीच में उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक भी लिया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अविका ने इस शो में सालों तक काम किया. आगे जाकर वे 'ससुराल सिमर का' में नजर आईं. इस शो में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था. लेकिन बीच में उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक भी लिया था.
4/7
![टीवी सीरियल्स के अलावा अविका गौर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगु फिल्म उय्यला जम्पाला में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. तमिल फिल्म के अलावा अविका हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी दिखाई दी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टीवी सीरियल्स के अलावा अविका गौर फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगु फिल्म उय्यला जम्पाला में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. तमिल फिल्म के अलावा अविका हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी दिखाई दी.
5/7
![वहीं अविका ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं. साल 2023 में उनका ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज वधुवु से हुआ था. अपने करियर में खूब शोहरत हासिल करने वाली अविका ने खूब दौलत भी कमाई हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं अविका ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं. साल 2023 में उनका ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज वधुवु से हुआ था. अपने करियर में खूब शोहरत हासिल करने वाली अविका ने खूब दौलत भी कमाई हैं.
6/7
![फेव सेलेब्स विकी की रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस की कुल संपत्ति करीब 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच है. वे एक फिल्म के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फेव सेलेब्स विकी की रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस की कुल संपत्ति करीब 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच है. वे एक फिल्म के लिए लाखों रुपये चार्ज करती हैं.
7/7
![अविका बुरे एक्सपीरियंस से भी गुजरी है. उन्होंने हाल ही में Hauterrfly कोई दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार जब वे स्टेज पर जा रही थी तब बॉडीगार्ड ने उन्हें पीछे से छूने की कोशिश की थी. लेकिन एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर देखा तो बॉडीगार्ड हट गया. लेकिन दूसरी बार में बॉडीगार्ड ने गंदी हरकत की. तब एक्ट्रेस कुछ नहीं कर पाई और उस बात को उन्होंने वहीं छोड़ दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अविका बुरे एक्सपीरियंस से भी गुजरी है. उन्होंने हाल ही में Hauterrfly कोई दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार जब वे स्टेज पर जा रही थी तब बॉडीगार्ड ने उन्हें पीछे से छूने की कोशिश की थी. लेकिन एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर देखा तो बॉडीगार्ड हट गया. लेकिन दूसरी बार में बॉडीगार्ड ने गंदी हरकत की. तब एक्ट्रेस कुछ नहीं कर पाई और उस बात को उन्होंने वहीं छोड़ दिया.
Published at : 29 Jun 2024 04:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)