पति का उड़ा मजाक, शादी के बाद मोटापे पर मिले ताने... ट्रोलिंग पर छलका Niti Taylor का दर्द
‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्राची का किरदार निभा रहीं नीति टेलर ने साल 2020 में आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी. दोनों का बचपन वाला प्यार है. दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था और फिर गुपचुप शादी कर ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में प्राची का किरदार निभा रहीं नीति टेलर ने साल 2020 में आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी. दोनों का बचपन वाला प्यार है. दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था और फिर गुपचुप शादी कर ली थी.
नीति टेलर ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, “लोग आपकी फीलिंग्स की कद्र नहीं करते हैं. कुछ लोग आपसे प्यार करते हैं, लेकिन फेक अकाउंट से आपको ट्रोल करते हैं. आप नहीं जानते हैं कि कौन सही है. पर्दे के पीछे किसी को जज करना बहुत आसान है, लेकिन आपको ये नहीं पता कि वह इंसान किस चीज से गुजर रहा है.”
नीति टेलर ने बताया कि कैसे शादी के बाद वह बुरी तरह ट्रोल हुईं. एक्ट्रेस ने कहा, “जब मेरी शादी हुई तो मैं ट्रोल की गई कि आपने वजन बढ़ा लिया है. ओह माय गॉड देखो इसे, लोग ये सब कहते थे.”
नीति ने बताया कि वजन कम करने पर भी लोग ट्रोल करते हैं और कहते हैं कि ‘ओह माय गॉड, वह बीमार लग रही है.’ नीति ने कहा कि लोग उनकी एक्टिंग को फेक बताते हैं, आप सिर्फ हाथों का इस्तेमाल करती हैं. एक्ट्रेस बोलीं, “आप उन्हें कभी खुश नहीं कर सकते हैं, इसलिए इग्नोर करना सीखना चाहिए. कभी-कभी नेगेटिविटी को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. कुछ कमेंट्स आपको हर्ट भी करती हैं.”
नीति ने आगे कहा, “हाल ही में, किसी ने मेरा ईमेल आईडी हैक कर लिया था. एक महीने से ज्यादा हो गया है और मेरे अच्छे फॉलोअर्स हैं, जिन्हें मैं खोना नहीं चाहती, लेकिन ईमेल भी पा नहीं सकती. यह पागलपन है. किसी ने मेरा पासवर्ड भी चेंज कर दिया. मैंने क्या गलती की है जो आप इतनी नफरत करते हैं?”
नीति के मुताबिक, लोग उनके पति पर भी तंज कसते हैं. बकौल एक्ट्रेस, “लोग मेरे पार्टनर पर कमेंट करते हैं. अगर वह हॉट नहीं लगता है तो ये आपकी प्रॉब्लम है. वह मुझे हैंडसम लगते हैं.” नीति ने ये भी कहा कि किसी की पर्सनैलिटी इंपोर्टेंट है ना कि खूबसूरती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -