Disha Parmar Education: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की ‘प्रिया कपूर’ हैं इतनी पढ़ी-लिखी, एक्टिंग से पहले करती थीं ये काम
दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) में प्रिया कपूर का किरदार निभा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिशा परमार ने कई टीवी शोज में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
दिशा परमार 11 नवंबर 1994 को जन्मी दिशा परमार दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली से ही अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की है.
दिशा परमार ने दिल्ली के ‘लेडी श्री राम कॉलेज’ से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. दिशा हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने पढ़ाई पूरी करते ही ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा.
एक्टिंग से पहले दिशा डांस कॉम्पटीशन, एक्टिंग और फैशन शोज में पार्टिसिपेट किया करती थीं. उन्होंने काफी समय तक बतौर मॉडल काम किया.
दिशा ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के साथ ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी.
इसके बाद दिशा परमार ने ‘वो अपना सा’ में काम किया. हालांकि, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में दिशा को घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली.
दिशा परमार शो को छोड़ने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जल्द ही शो से राम कपूर (नकुल मेहता) और प्रिया कपूर अलविदा कहने वाले हैं. दिशा परमार के जाने की खबर से उनके फैंस काफी दुखी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -