Happy New Year 2023: ‘अंगूरी भाभी’ से ‘विभूती नारायण’ तक, नए साल में इन सपनों को पूरा करने चाहते हैं ये टीवी सितारे
Shubhangi Atre: ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi ji Ghar Par Hai) में ‘अंगूरी भाभी’ बनीं शुभांगी अत्रे नए साल (2023) में अपने सोलो ट्रिप का सपना पूरा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा सोलो ट्रिप करना चाहती थीं और इस साल वह इस सपने को पूरा करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppVidisha Srivastava: ‘भाबी जी घर पर है’ की अनीता भाभी उर्फ विदिषा श्रीवास्तव का सपना काम से जुड़ा हुआ है. वह नए साल में सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहती हैं.
Aasif Sheikh: ‘भाबी जी घर पर है’ के विभूती नारायण उर्फ आसिफ शेख भी अपने किरदार से लोगों को एंटरटेन करते रहना चाहते हैं और यही उनका 2023 का लक्ष्य है, जिसे वह पूरा करना चाहते हैं.
Yogesh Tripathi: ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में हप्पू सिंह का रोल प्ले करने वाले योगेश त्रिपाठी में वह अपने शो को और भी सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं.
Neha Joshi: ‘दूसरी मां’ (Doosri Maa) फेम नेहा जोशी अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहती हैं और नया बेंचमार्क सेट करना चाहती हैं.
Kamna Pathak: ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश बनीं कामना पाठक अपने हॉबी को पब्लिक करना चाहती हैं. उन्हें और उनके पति को गाना बहुत पसंद है, ऐसे में नए साल में कुछ खास दोनों बतौर सिंगर कुछ खास करना चाहते हैं.
Himani Shivpuri: ‘हप्पू की उलटन पलटन’ फेम हिमानी शिवपुरी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन दिनों वह कटोरी अम्मा का रोल प्ले कर ऑडियंस को हंसा रही हैं. एक्ट्रेस नए साल में नई भाषा सीखना चाहती हैं. उनकी स्पेनिश सीखने में दिलचस्पी है तो 2023 में उनका यही भाषा सीखने का लक्ष्य है.
Mohit Dagga: कई सालों बाद टीवी एक्टर मोहित डग्गा ने ‘दूसरी मां’ से छोटे पर्दे पर वापसी की. ऐसे में उनका 2023 में बस इतना लक्ष्य है कि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करके चल सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -