'भाबी जी घर पर हैं' पसंद है? 90's में आया था ऐसा ही शो, 4 सालों तक दूरदर्शन पर किया था राज, जानें अब कहां देख सकते हैं
साल 2015 में 'भाबी जी घर पर हैं' शुरू हुआ था जो आज भी एंड टीवी पर प्रसारित होता है. इस शो में कुछ कैरेक्टर्स बदले लेकिन शो का थीम आज भी वैसे का वैसा ही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शो में यूपी के कानपुर शहर के नाम का सेट लगाया गया है. इसमें दो कपल हैं जिनमें से एक विभूति नारायण मिश्रा (आशिफ शेख) और अनीता मिश्रा हैं जो पति-पत्नी बने हैं. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन विभूति अपनी पड़ोसन अंगूरी भाभी को पसंद करता है.
इसी शो में दूसरा कपल मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौर) और अंगूरी तिवारी (शुभांगी अत्रे) हैं. इसमें मनमोहन तिवारी अनीता मिश्रा को पसंद करता है. ये शो रोमांटिक-कॉमेडी तर्ज पर बना है.
ऐसा ही एक शो 90's में आया था जिसका नाम 'श्रीमान श्रीमती' था. इस शो में जतिन कनाकिया, राजेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह और रीमा लागू लीड रोल में नजर आए.
केशव नौकरी करता है और कोकिला घर पर रहती है. वहीं शालिनी एक एक्ट्रेस होती हैं और दिल घर पर रहकर सारे काम करता है. ऐसा ही कुछ आपने 'भाबी जी घर पर हैं' में भी देखा होगा.
इस शो में केशव कुलकर्णी (जतिन कनाकिया) और कोकिला कुलकर्णी (रीमा लागू) पति-पत्नी बने थे. वहीं दूसरा कपल दिल (राकेश बेदी) और प्रेरणा शालिनी (अर्चना पूरन सिंह) पति पत्नी बने थे.
'श्रीमान श्रीमती' में भी दो आदमी अपनी-अपनी पड़ोसी को पसंद करते हैं. ये शो 1999 में शुरू हुआ था और साल 1994 में खत्म हो गया था. इसमें लगभग 143 एपिसोड्स दिखाए गए थे.
'श्रीमान श्रीमती' दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होता था जिसे राजन वाघधरे ने डायरेक्ट किया था. ये शो कॉमेडी उस दौर में काफी पसंद किया जाता था. इस शो को अगर आप दोबारा देखना चाहते हैं तो इसे आप यूट्यूब के 'मस्तीखोर' चैनल पर देख सकते हैं. इस शो का एक दूसरा पार्ट भी बना था लेकिन वो फ्लॉप रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -