एक्सप्लोरर
Bhabiji Ghar Par Hain: 'भाबीजी घर...' 'मनमोहन तिवारी' की बेटी है हुस्न की मलिका, फिगर ऐसा कि निगाहें ही थम जाए
Bhabiji Ghar Par Hain Real Family: टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ की बड़ी बेटी बला की खूबसूरत हैं.

'मनमोहन तिवारी' की बेटी है हुस्न की मलिका (Pic Credit: Rohitashv Gour)
1/6

टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' (Bhabiji Ghar Par Hain!) में मनमोहन तिवारी (Manmohan Tiwari) का रोल अदा करने वाले रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) की शो में कोई संतान नहीं दिखाई गई है लेकिन असल जिंदगी में वो दे बेटियों के पिता हैं और उनकी बड़ी बेटी तो बला की खूबसूरत है. उनकी बड़ी बेटी का नाम है गिती गौड़.
2/6

गिती गौड़ अपने पापा की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों की लंबी कतार हैं. गिती दिखने में काफी खूबसूरत हैं और उनकी शोख अदाओं से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है.
3/6

रोहिताश्व गौड़ की दो बेटिया हैं, बड़ी बेटी का नाम गिती गौड़ और छोटी बेटी का नाम संजिती गौड़ है. दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन बड़ी बेटी गिती गौड़ (Giti Gour) अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से खबरों में आ ही जाती हैं. गिती गौड़ (Giti Gour) की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इन तस्वरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
4/6

गिती गौड़ (Giti Gour) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस का मनोरंजन किए रहती हैं. गिती गौड़ (Giti Gour) को डांसिंग का बहुत शौक है और इस बात का पता उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखकर पता लग जाता है. डांसिंग के अलावा गिती मॉडलिंग का भी शौक रखती हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रखी हैं.
5/6

गिती गौड़ (Giti Gour) अपने पापा रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) से ही एक्टिंग के गुर सीखती हैं. यही नही, उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वो पापा के साथ कई वीडियोज भी शेयर करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि गिती का एक यूट्यूब चैनल भी है.
6/6

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिती गौड़ Times Fresh Face में सेकंड रनर-अप रही हैं.
Published at : 16 Jan 2023 01:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion