Bhagya Lakshmi की ‘लक्ष्मी’ असल जिंदगी में नहीं हैं कम पढ़ी-लिखीं, एक्टिंग से पहले इस काम में हासिल की है महारथ
‘लक्ष्मी भाग्य’ में ‘लक्ष्मी’ का किरदार निभा रही ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) ने एक्ट्रेस बनने से पहले खूब पढ़ाई की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App17 अप्रैल 1995 को भोपाल में जन्मी ऐश्वर्या खरे ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मध्य प्रदेश से ही की है.
ऐश्वर्या खरे ने अपनी स्कूलिंग Bonnie Foi School से की और फिर St. Theresa's Girl's School में भी पढ़ाई की.
ऐश्वर्या खरे स्कूलिंग के बाद मास मीडिया में पढ़ाई करने का फैसला किया और ‘उषा प्रवीण कॉलेज’ में मास मीडिया का कोर्स किया.
बचपन से एक्टिंग और मॉडलिंग में दिलचस्पी रखने वाली ऐश्वर्या खरे ने जावेद खान की एक्टिंग एंज मॉडलिंग एकेडमी से ट्रेनिंग भी ली है.
टीवी में कदम रखने से पहले ऐश्वर्या खरे ने मॉडलिंग की है. साल 2014 में वह मिस एमपी का खिताब भी जीत चुकी हैं.
एक्टिंग करियर की बात करें तो ऐश्वर्या खरे ने ‘ये शादी है या सौदा’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘जाने क्या होगा रामा रे’, ‘विशकन्या एक अनोखी प्रेम कहानी’, ‘साम दाम दंड भेद’ और ‘ये है चाहतें’ जैसे शोज में काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -