Monalisa Photos: वैंप बनकर तबाही मचाने को तैयार हैं मोनालिसा, सामने आया 'बेकाबू' से उनका खलनायिका वाला रेट्रो लुक
इस सीरियल में आप मोनालिसा को यामिनी के किरदार में दूसरों की जिंदगी में जहर घोलते देख सकेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में मोनालिसा ने अपने नए किरदार की झलक दिखाते हुए दर्शकों को अपना रेट्रो लुक दिखाया है.
शेयर की गई तस्वीरों में आप मोनालिसा को ऑफ शोल्डर कुर्ते के साथ ब्लू दुपट्टा और ब्लू हेडगेअर पहने देख सकते हैं.
मोनालिसा के इस लुक को देखने के बाद लग रहा है कि यामिनी बनकर एक्ट्रेस फैशन गेम को एक लेवल बढ़ाने वाली हैं.
एकता कपूर के शो का हिस्सा बनने के लिए मोनालिसा ने बहुत इंतजार किया है. एक्ट्रेस ने साल 1997 से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी और अब जाकर उनका ये सपना साकार हुआ है.
स्टाइलिश इयरिंग्स और स्टाइलिश ब्रॉच के साथ मोनालिसा ने अपने बोल्ड लुक में ग्लैम का तड़का लगाया है.एक्ट्रेस नेशनल स्टार बन अपने हर सपने को जीती नजर दिख रही हैं.
मोनालिसा की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखता है कि 'लव यू मोनापी', तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है - ड्रेस अच्छी लग रही है, और आप तो ज्वालामुखी हो...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -