एक्सप्लोरर
कितना बदल गया है 'बिदाई' सीरियल का ये पॉपुलर एक्टर, जानें आज कहां है और क्या कर रहा है
Kinshuk Mahajan Birthday Special: कई एक्टर्स हैं जो एक दौर में काफी पॉपुलर रहे लेकिन अब उनकी लोकप्रियता वैसी नहीं रही. उनमें से एक हैं किंशुक महाजन जिन्होंने 'बिदाई' सीरियल में लीड रो प्ले किया था.
![Kinshuk Mahajan Birthday Special: कई एक्टर्स हैं जो एक दौर में काफी पॉपुलर रहे लेकिन अब उनकी लोकप्रियता वैसी नहीं रही. उनमें से एक हैं किंशुक महाजन जिन्होंने 'बिदाई' सीरियल में लीड रो प्ले किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/acd4dc793c62f7b8c92d333fdf0ddd061713257502455950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'बिदाई' सीरियल में इस एक्टर ने रणवीर राजवंशब का रोल प्ले किया था. यहीं से इनके करियर का ग्राफ काफी ऊंचा गया और इसके बाद उन्होंने खूब शोज किए.
1/7
![17 अप्रैल, 1986 को दिल्ली में जन्मे किंशुक महाजन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. महाजन ने फिल्म एंड टेलीविजन के एशियन एकेडमी से ग्रेजुएशन किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/2811853be8b77250388c9c3597dfe8d341cc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
17 अप्रैल, 1986 को दिल्ली में जन्मे किंशुक महाजन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. महाजन ने फिल्म एंड टेलीविजन के एशियन एकेडमी से ग्रेजुएशन किया है.
2/7
![किंशुक महाजन ने दिव्या गुप्ता से साल 2011 में शादी की थी. इन्हें दो बच्चे हैं और आज ये हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहे हैं. किंशुक को लोकप्रियता 'बिदाई' शो से मिली थी और यहां से किंशुक रणवीर राजवंश के नाम से जाने जाते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
किंशुक महाजन ने दिव्या गुप्ता से साल 2011 में शादी की थी. इन्हें दो बच्चे हैं और आज ये हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहे हैं. किंशुक को लोकप्रियता 'बिदाई' शो से मिली थी और यहां से किंशुक रणवीर राजवंश के नाम से जाने जाते थे.
3/7
![किंशुक महाजन की जोड़ी उस समय पारुल चौहान के साथ खूब बनी थी. रणवीर और रागिनी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और ऐसी लोकप्रियता उन्हें नहीं मिली.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
किंशुक महाजन की जोड़ी उस समय पारुल चौहान के साथ खूब बनी थी. रणवीर और रागिनी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और ऐसी लोकप्रियता उन्हें नहीं मिली.
4/7
![साल 2007 में फिल्म दिल्ली हाइट्स से किंशुक महाजन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसी साल 'धूम मचाओ धूम' शो से इन्होंने टीवी पर भी डेब्यू किया था. साल 2007 और 2008 में उन्होंने कुछ शोज किए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2007 में फिल्म दिल्ली हाइट्स से किंशुक महाजन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसी साल 'धूम मचाओ धूम' शो से इन्होंने टीवी पर भी डेब्यू किया था. साल 2007 और 2008 में उन्होंने कुछ शोज किए.
5/7
![साल 2008 में किंशुक महाजन को 'सपना बाबुल का...बिदाई' शो मिला. इसमें किंशुक ने लीड रोल प्ले किया था और ये उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट बना. इस रोल के लिए किंशुक को अवॉर्ड भी मिला.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2008 में किंशुक महाजन को 'सपना बाबुल का...बिदाई' शो मिला. इसमें किंशुक ने लीड रोल प्ले किया था और ये उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट बना. इस रोल के लिए किंशुक को अवॉर्ड भी मिला.
6/7
![साल 2011 और 2012 में किंशुक 'अफसर बिटिया' में नजर आए. किंशुक ने हमेशा अपने काम पर फोकस किया और उनका नाम किसी विवाद में नहीं आया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2011 और 2012 में किंशुक 'अफसर बिटिया' में नजर आए. किंशुक ने हमेशा अपने काम पर फोकस किया और उनका नाम किसी विवाद में नहीं आया.
7/7
![किंशुक महाजन ने 'क्रिशी', 'तुम ऐसे ही रहना', 'भूतू ', 'पांड्या स्टोर', 'चांद छुपा बादल में', 'गठबंधन', 'तेरे शहर में' जैसे टीवी शोज में अहम रोल प्ले किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
किंशुक महाजन ने 'क्रिशी', 'तुम ऐसे ही रहना', 'भूतू ', 'पांड्या स्टोर', 'चांद छुपा बादल में', 'गठबंधन', 'तेरे शहर में' जैसे टीवी शोज में अहम रोल प्ले किया.
Published at : 16 Apr 2024 03:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)