कितना बदल गया है 'बिदाई' सीरियल का ये पॉपुलर एक्टर, जानें आज कहां है और क्या कर रहा है
17 अप्रैल, 1986 को दिल्ली में जन्मे किंशुक महाजन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. महाजन ने फिल्म एंड टेलीविजन के एशियन एकेडमी से ग्रेजुएशन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिंशुक महाजन ने दिव्या गुप्ता से साल 2011 में शादी की थी. इन्हें दो बच्चे हैं और आज ये हैप्पी फैमिली लाइफ जी रहे हैं. किंशुक को लोकप्रियता 'बिदाई' शो से मिली थी और यहां से किंशुक रणवीर राजवंश के नाम से जाने जाते थे.
किंशुक महाजन की जोड़ी उस समय पारुल चौहान के साथ खूब बनी थी. रणवीर और रागिनी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और ऐसी लोकप्रियता उन्हें नहीं मिली.
साल 2007 में फिल्म दिल्ली हाइट्स से किंशुक महाजन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसी साल 'धूम मचाओ धूम' शो से इन्होंने टीवी पर भी डेब्यू किया था. साल 2007 और 2008 में उन्होंने कुछ शोज किए.
साल 2008 में किंशुक महाजन को 'सपना बाबुल का...बिदाई' शो मिला. इसमें किंशुक ने लीड रोल प्ले किया था और ये उनके करियर का बड़ा टर्निंग प्वाइंट बना. इस रोल के लिए किंशुक को अवॉर्ड भी मिला.
साल 2011 और 2012 में किंशुक 'अफसर बिटिया' में नजर आए. किंशुक ने हमेशा अपने काम पर फोकस किया और उनका नाम किसी विवाद में नहीं आया.
किंशुक महाजन ने 'क्रिशी', 'तुम ऐसे ही रहना', 'भूतू ', 'पांड्या स्टोर', 'चांद छुपा बादल में', 'गठबंधन', 'तेरे शहर में' जैसे टीवी शोज में अहम रोल प्ले किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -