एक्सप्लोरर
टीवी की इस एक्ट्रेस ने जब दो रोटी खाकर किया अपना गुजारा, आज करोड़ों लोगों के दिलों पर करती हैं राज
Parul Chauhan: 'सपना बाबुल का विदाई' से जानी जाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब उन्होंने हॉस्टल में रहकर दो रोटी में ही गुजारा किया था.
![Parul Chauhan: 'सपना बाबुल का विदाई' से जानी जाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब उन्होंने हॉस्टल में रहकर दो रोटी में ही गुजारा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/7da2f1df2995a68c89911cd96c43b5a71713550870419618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान को उनके सांवले रंग की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने टीवी सीरीज में काम करने के लिए भी काफी स्ट्रगल किया.
1/7
![सीरियल बिदाई में पारुल चौहान ने रागिनी के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. पारुल चौहान ने यूं तो टीवी में कई रोल किए हैं लेकिन उनको सबसे ज्यादा फेमस टीवी शो बिदाई ने ही किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/08b2b5b59a6e87c892f27a9c5273c39d818db.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीरियल बिदाई में पारुल चौहान ने रागिनी के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. पारुल चौहान ने यूं तो टीवी में कई रोल किए हैं लेकिन उनको सबसे ज्यादा फेमस टीवी शो बिदाई ने ही किया है.
2/7
![हमेशा से पारुल को इतनी लाइमलाइट नहीं मिली, एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल देखा है. एक इंटरव्यू में पारुल चौहान ने खुलासा किया था कि उन्हें स्किन कलर की वजह से भी काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/cff0372628efe77ebde96372bd69689b73b7f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हमेशा से पारुल को इतनी लाइमलाइट नहीं मिली, एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल देखा है. एक इंटरव्यू में पारुल चौहान ने खुलासा किया था कि उन्हें स्किन कलर की वजह से भी काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा.
3/7
![इसके अलावा जब उन्होंने अपने काम की शुरुआत की तो वह एक टिफिन से ही सुबह और शाम का खाना खाती थीं. जिसमें एक्ट्रेस दो रोटी दिन और दो रोटी शाम में खाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/e189015cf637732745dcf9ec3edbf1fb7cf7b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा जब उन्होंने अपने काम की शुरुआत की तो वह एक टिफिन से ही सुबह और शाम का खाना खाती थीं. जिसमें एक्ट्रेस दो रोटी दिन और दो रोटी शाम में खाती हैं.
4/7
![एक टाइम में पारुल चौहान को सांवले रंग की वजह से टीवी में काम मिलना बंद हो गया था. हॉस्टल में रहने के लिए एक्ट्रेस 2 रोटी खाकर काम चलाती थीं. चार महीने के स्ट्रगल के बाद बालाजी में पारुल को एक छोटा-सा रोल मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/9318deb2b31ef08337b9cb6503a757d0ccb68.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक टाइम में पारुल चौहान को सांवले रंग की वजह से टीवी में काम मिलना बंद हो गया था. हॉस्टल में रहने के लिए एक्ट्रेस 2 रोटी खाकर काम चलाती थीं. चार महीने के स्ट्रगल के बाद बालाजी में पारुल को एक छोटा-सा रोल मिला.
5/7
![पारुल चौहान के एक्सप्रेशन देखकर ऑडिशन में जजेस ने उनसे कहा था कि तुम बहुत आगे जाओगी. पारुल चौहान की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2018 में चिराग ठक्कर के साथ शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/ae53eaeb4ca9ff60bc5f3c73132578b649f52.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पारुल चौहान के एक्सप्रेशन देखकर ऑडिशन में जजेस ने उनसे कहा था कि तुम बहुत आगे जाओगी. पारुल चौहान की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2018 में चिराग ठक्कर के साथ शादी कर ली थी.
6/7
![एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें भी काफी सुर्खियों में रही थी. फिलहाल एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने साल 2016 से लेकर 2019 तक एक्टिंग की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/ade9957e99d07d6374801d9c764ea488b8dda.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें भी काफी सुर्खियों में रही थी. फिलहाल एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने साल 2016 से लेकर 2019 तक एक्टिंग की.
7/7
![पारुल चौहान ने खुलासा किया था कि लोग उन्हें उनके सांवले रंग की वजह से काम नहीं दिया करते थे. रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/17f5f0d3fc0fe261780226e62f7a01c73a6b1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पारुल चौहान ने खुलासा किया था कि लोग उन्हें उनके सांवले रंग की वजह से काम नहीं दिया करते थे. रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ता था.
Published at : 20 Apr 2024 12:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)