एक्सप्लोरर
Somi Khan संग गपशप लगाते दिखे आदिल, राखी सावंत के एक्स पति की हल्दी सेरेमनी की फोटोज वायरल
Somi Khan-Adil Khan Haldi Ceremony: राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने सोमी खान के साथ निकाह किया है.
![Somi Khan-Adil Khan Haldi Ceremony: राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर खबरों में हैं. उन्होंने सोमी खान के साथ निकाह किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/3e3569e08e37abf295e8a62dc38634511710767712507587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदिल खान की पत्नी और बिग बॉस 12 फेम सोमी खान सोशल मीडिया पर लगातार अपनी शादी की फोटोज शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने हल्दी के फंक्शन की झलक दिखाई है.
1/6
![फोटोज में आदिल और सोमी साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. सोमी ने हल्दी सेरेमनी में ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी. उन्होंने अपने लुक को ग्रीन चूड़ियों से कंप्लीट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/28848b8555e769df187bdb60da575eb224fb7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटोज में आदिल और सोमी साथ में मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. सोमी ने हल्दी सेरेमनी में ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी. उन्होंने अपने लुक को ग्रीन चूड़ियों से कंप्लीट किया है.
2/6
![वहीं आदिल ब्लू कल के सूट में नजर आ रहे हैं. फोटोज में दोनों गपशप लगाते दिख रहे हैं. सोमी और आदिल काफी खुश भी दिख रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/a6d295ed54ac1b3520fe65869b839050842a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं आदिल ब्लू कल के सूट में नजर आ रहे हैं. फोटोज में दोनों गपशप लगाते दिख रहे हैं. सोमी और आदिल काफी खुश भी दिख रहे हैं.
3/6
![फोटोज शेयर करते हुए सोमी ने लिखा- खूबसूरत जिंदगी की शुरुआत. बता दें कि कपल की हल्दी सेरेमनी 2 मार्च 2024 को हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/9cc346038628bda2bec44b03f1483a9adde6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटोज शेयर करते हुए सोमी ने लिखा- खूबसूरत जिंदगी की शुरुआत. बता दें कि कपल की हल्दी सेरेमनी 2 मार्च 2024 को हुई थी.
4/6
![बता दें कि सोमी खान और आदिल खान ने 3 मार्च को निकाह किया. उन्होंने अपने निकाह को काफी सीक्रेट रखा. इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/d0901a9683cca90a297ad36912f0b0f4f3cca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सोमी खान और आदिल खान ने 3 मार्च को निकाह किया. उन्होंने अपने निकाह को काफी सीक्रेट रखा. इसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए.
5/6
![फिर कुछ समय बाद दोनों के निकाह की खबरें आई तो आदिल और सोमी ने इन पर मुहर लगाई. तब से दोनों शादी और प्री वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज शेयर कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/2feb9907e113e31c16990ba84309f15416af5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर कुछ समय बाद दोनों के निकाह की खबरें आई तो आदिल और सोमी ने इन पर मुहर लगाई. तब से दोनों शादी और प्री वेडिंग फंक्शन्स की फोटोज शेयर कर रहे हैं.
6/6
![दोनों इस नई जिंदगी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने लवी-डवी मोमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/c2be01483fbbf8afe5da5535c3892233d7a2e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों इस नई जिंदगी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने लवी-डवी मोमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं.
Published at : 18 Mar 2024 06:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)