एक्सप्लोरर
हनीमून से लौटने के बाद गोविंदा की भांजी Aarti Singh पति दीपक संग जिम के बाहर हुईं स्पॉट, कैमरा देख बोलीं- 'मैं अच्छी भी नहीं लग रही...'
Aarti Singh Honeymoon: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह हाल ही में अपने पति दीपक चौहान के साथ पेरिस में हनीमून के लिए गई थीं. अब हनीमून से वापस आईं एक्ट्रेस को हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट किया गया.
![Aarti Singh Honeymoon: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह हाल ही में अपने पति दीपक चौहान के साथ पेरिस में हनीमून के लिए गई थीं. अब हनीमून से वापस आईं एक्ट्रेस को हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/f99b387a8f1300524e37f221a14d3d691718696743403618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरती और दीपक की शादी 25 अप्रैल को मुंबई के जुहू के इस्कॉन मंदिर में हुई थी. जिसमें टीवी के अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए थे. आरती सिंह की शादी में उनके मामा और बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा भी शामिल हुए थे.
1/7
!['बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह कुछ दिनों पहले ही दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद इस कपल ने पेरिस में अपना हनीमून एंजॉय किया. हनीमून पर ये स्टार कपल एक-दूजे संग काफी कोजी होता हुआ नजर आया. फैंस ने भी दोनों की तस्वीरों को काफी पसंद किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/e048ab180d32954b66ca7bd12b8ee77b730fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह कुछ दिनों पहले ही दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद इस कपल ने पेरिस में अपना हनीमून एंजॉय किया. हनीमून पर ये स्टार कपल एक-दूजे संग काफी कोजी होता हुआ नजर आया. फैंस ने भी दोनों की तस्वीरों को काफी पसंद किया.
2/7
![आरती सिंह ने पेरिस हनीमून की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आए. सबसे पहले ये कपल कश्मीर में मिनी हनीमून मनाने पहुंचा था. इसकी तस्वीरें भी आरती ने फैंस के साथ शेयर की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/b084facac6896687883366ea1f7f5e53af963.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आरती सिंह ने पेरिस हनीमून की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आए. सबसे पहले ये कपल कश्मीर में मिनी हनीमून मनाने पहुंचा था. इसकी तस्वीरें भी आरती ने फैंस के साथ शेयर की थी.
3/7
![कश्मीर में मिनी हनीमून के दौरान भी आरती सिंह और दीपक चौहान एक-दूजे संग खूब रोमांटिक हुए थे. दोनों की ये फोटोज भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/ac4cb2e1ede03b94553decbbf84053cd80399.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कश्मीर में मिनी हनीमून के दौरान भी आरती सिंह और दीपक चौहान एक-दूजे संग खूब रोमांटिक हुए थे. दोनों की ये फोटोज भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी.
4/7
![इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आरती सिंह ने कैप्शन भी बेहद खास लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'हर दिन प्यार में पड़ना ना केवल आपके द्वारा दिए गए प्यार के कारण बल्कि सम्मान के लिए.आखिरकार मैंने एफिल टॉवर के बाहर अपने सपनों की तस्वीर ली..मैंने वादा किया था कि मेरे लाइफ पार्टनर के साथ पेरिस में ट्रिप जरूर होगी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/236983bf70f42e7762db4151e43211b18f9dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आरती सिंह ने कैप्शन भी बेहद खास लिखा था. एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'हर दिन प्यार में पड़ना ना केवल आपके द्वारा दिए गए प्यार के कारण बल्कि सम्मान के लिए.आखिरकार मैंने एफिल टॉवर के बाहर अपने सपनों की तस्वीर ली..मैंने वादा किया था कि मेरे लाइफ पार्टनर के साथ पेरिस में ट्रिप जरूर होगी.'
5/7
![वहीं अब रोमांटिक हनीमून मनाकर आरती सिंह आखिरकार वापस आ गई है और हाल ही में उन्हें पति के साथ जिम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान जब पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा कि 'पति कहां है', तो आरती शरमाने लगीं. इसके बाद दीपक भी आरती के साथ देखे गए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं अब रोमांटिक हनीमून मनाकर आरती सिंह आखिरकार वापस आ गई है और हाल ही में उन्हें पति के साथ जिम के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान जब पैपराजी ने एक्ट्रेस से पूछा कि 'पति कहां है', तो आरती शरमाने लगीं. इसके बाद दीपक भी आरती के साथ देखे गए.
6/7
![पैपराजी ने आरती सिंह को जिम के लुक में देखकर कहा कि 'आप अच्छी लग रही हो', तो आरती सिंह ने जवाब दिया, 'मैं तैयार भी नहीं हूं, मैं कहां से और कैसे अच्छी लग रही हूं.' इसके बाद आरती शरमाते हुए पति के साथ जिम के लिए चली जाती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पैपराजी ने आरती सिंह को जिम के लुक में देखकर कहा कि 'आप अच्छी लग रही हो', तो आरती सिंह ने जवाब दिया, 'मैं तैयार भी नहीं हूं, मैं कहां से और कैसे अच्छी लग रही हूं.' इसके बाद आरती शरमाते हुए पति के साथ जिम के लिए चली जाती हैं.
7/7
![बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी. जिसमें गोविंदा के अलावा टीवी और बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे. इस शादी में गोविंदा ने आकर चार चांद लगा दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/57b220bf52b309eae099bfdefb76de78dd29b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 अप्रैल को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी. जिसमें गोविंदा के अलावा टीवी और बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे. इस शादी में गोविंदा ने आकर चार चांद लगा दिए थे.
Published at : 18 Jun 2024 02:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)