जन्म देते ही मां की हो गई थी मौत, पिता ने भी छोड़ा साथ, तकलीफों से गुजर चुकी हैं आरती सिंह
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. सुर्ख लाल जोड़े में आरती किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. ब्राइडल बनकर आरती सिंह काफी खुश भी दिखाई दीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरती सिंह का शादी में उनके भाई और भाभी ने सारी जिम्मेदारी निभाई. पिता की गैर-मौजूदगी में भाई कृष्णा अभिषेक ने आरती के पिता का फर्ज निभाया. तो वहीं भाभी कश्मीरा शाह ने भी ननद की शादी में मां की तरह अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई है.
बता दें कि कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने पैदा होने के 20 दिन बाद ही अपनी मां को खो दिया था. कैंसर की बीमारी ने आरती से उनकी मां का साया छीन लिया था.
यहां तक कि आरती सिंह ने अपनी मां का चेहरा तक नहीं देखा था. वहीं आरती को कभी पिता का भी सुख नहीं मिला. इस बात का खुलासा आरती ने बिग बॉस 13 में खुद किया था.
आरती सिंह ने बताया था कि, 'मेरे पापा ने बच्चों का परवरिश ना हो पाने के कारण मुझे और मेरे भाई को अपने दोस्त को गोद दे दिया था. इसके बाद मेरे पापा भी चल बसे.'
एक्ट्रेस ने कहा था- 'मुझे अपनी लाइफ में कभी भी मां-पिता का सपोर्ट नहीं मिला है. इसीलिए मैं हमेशा खुद के लिए मर्द बनी रहीं'. आरती सिंह के पिता का नाम आत्मप्रकाश शर्मा और मां का नाम पदमा था.
आरती सिंह के पैरेंट्स के चले जाने के बाद उनकी जिंदगी में भाई ही उनके लिए सबकुछ बन गए. वहीं बुआ गीता सिंह ने आरती को पाला. शादी में भी बुआ आरती सिंह के साथ कदम-कदम पर साथ रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -