सिद्धार्थ शुक्ला की याद में आज भी तड़पती हैं शहनाज गिल, इन तस्वीरों को देख हो जाएंगे इमोशनल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज दिल की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. इसी शो के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर इनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग होती चली गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफैंस दोनों को इतना पसंद करते थे कि वे इन्हें सिडनाज बुलाते थे. बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद भी इनकी दोस्ती और ज्यादा मजबूत होती चली गई थी.
सिद्धार्थ और शहनाज ने हमेशा एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया लेकिन फैंस को लगता था कि उनके बीच रिलेशनशिप था.
एक बार शहनाज़ ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. शहनाज ने कहा था, सिडनाज़ अभी भी क्यों बना हुआ है इसके पीछे एकमात्र रहस्य यह है कि ये रियल है. हमने एक पवित्र रिश्ता साझा किया है. मुझे लगता है कि लोग इससे जुड़ते हैं। जिस तरह से उन्होंने मुझे सराहा और मुझ पर प्यार बरसाया, मुझे वास्तव में इसके बारे में अच्छा लगा. हम दोनों थे एक-दूसरे के लिए एक ही तरह की भावनाएं. मैं खुद इस बात से सहमत हूं कि वह मेरे परिवार की तरह हैं.
बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज कई शो में साथ दिखे थे.
इन तस्वीरों में आप सिद्धार्थ और शहनाज की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देख सकते हैं.
2 सितंबर, 2021 की सुबह थी जब सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की दुखद खबर आई थी. अभिनेता सिर्फ 40 साल के थे और उनके निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया. एक्टर के परिवार के अलावा सबसे बड़ा झटका उनकी बेहद अच्छी दोस्त शहनाज गिल को लगा था .
सिद्धार्थ और शहनाज की ये तस्वीरें आज भी फैंस को इमोशनल कर देती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -