अब देखना ये है कि सलमान के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद रुबीना बिग बॉस के घर में कितने दिन टिक पाती हैं क्योंकि सलमान से पंगा लेना पिछले प्रतिभागियों को काफी भारी पड़ा है.
2/6
सलमान के प्रति नाराजगी जाहिर करने की वजह से रुबीना सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें एरोगेंट कहकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
3/6
रुबीना की ये हालत देखकर बिग बॉस ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की कि वह सलमान की बातों को सीरियसली ना लें.वह कई बार प्रतिभागियों के साथ ऐसे मज़ाक करते हैं लेकिन रुबीना नहीं मानीं.
4/6
उन्होंने सलमान के कमेंट को लेकर बिग बॉस से उनकी शिकायत की. उन्होंने कहा कि वे और अभिनव प्रोफेशनल्स हैं जो कि इस शो पर आए हैं और इस तरह के अपमानजनक कमेंट करना बिलकुल भी सही नहीं है क्योंकि सलमान खान पर्सनली उन्हें नहीं जानते हैं. रुबीना ने आगे बिग बॉस से शो छोड़ने की इच्छा जताई और इसके बाद वह फूट-फूटकर रो पड़ीं.
5/6
रुबीना ने पिछले दिनों एक टास्क करने में आनाकानी की थी क्योंकि वह अपना सामान नहीं इस्तेमाल कर सकती थीं.इसी वजह से सलमान ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए कहा था, सामान पैक कीजिए और चले आइए बाहर. मंगलवार के एपिसोड में रुबीना ने सलमान की इन्हीं बातों पर आपत्ति जताई और बिग बॉस के घर में फुल ड्रामा किया.
6/6
रुबीना को परेशान देखकर बिग बॉस ने फिर अभिनव को बुलाया जिन्होंने कहा कि उन्हें सलमान का सेंस ऑफ़ ह्यूमर पसंद है और अगर सलमान ने जो कहा वो जोक था तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है. रुबीना-अभिनव की बारे में सलमान से बात करेंगे और मामले को सुलझा लेंगे.