Bigg Boss 15 फेम कपल ईशान सहगल और मायशा अय्यर ने कर लिया ब्रेकअप, एक्टर ने कहा- मेरा लॉन्ग टर्म प्लान था लेकिन...
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में कई लोगों के दिल मिले, जिनमें ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) और मायशा अय्यर (Miesha Iyer) भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईशान और मायशा की मुलाकात ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में हुई थी और शुरुआती एपिसोड में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.
ईशान ने कुछ दिनों के बाद ही मायशा के लिए अपने प्यार का एलान कर दिया था और दोनों अपनी लवली केमिस्ट्री के लिए सुर्खियों में रहने लगे थे.
उनके रिलेशनशिप को शो के लिए प्लानिंग बताया जा रहा था, लेकिन सीजन के खत्म होने के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में रहे.
एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ईशान और मायशा ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. उनका ब्रेकअप हो गया है.
ईशान सहगल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखकर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, “हम अब साथ नहीं हैं. मेरा वास्तव में एक लॉन्ग टर्न प्लान था, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं चलती हैं.”
ईशान सहगल ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप पर कहा, “हमने रास्ते अलग कर लिए हैं. बात नहीं बनी. मैं ज्यादा ब्योरा नहीं देना चाहता.”
ईशान सहगल संग ब्रेकअप पर अभी तक मायशा अय्यर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. खैर, उनके फैंस कपल के ब्रेकअप से निराश हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -