Abdu Rozik Net Worth: 19 साल का है Bigg Boss का ये नन्हा कंटेस्टेंट....Abdu Rozik की एक दिन की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) नाम के कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हर कोई अब्दु का फैन बन गया है और सोशल मीडिया पर अब्दु खूब चर्चा में हैं. आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अब्दु के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट कौन है, कहां सा आया है? और ये इतना फेमस क्यों है? इसलिए सोशल मीडिया के इस छोटे स्टार के बारे हम पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब्दु रोजिक की लंबाई 3 फीट 2 इंच है वो एक बौना कैटेगरी में आते हैं. हालांकि अब्दु की उम्र 19 साल है लेकिन आज भी वह 8 साल के बच्चे की तरह लगते हैं.
इनका जन्म 18 सितंबर 2003 को हुआ था. बचपन में एक बीमारी की वजह से उनकी लंबाई विकसित नहीं हो सकी. कम उम्र में अब्दु को रिकेट्स नाम की बीमारी हो गई थी जिसे भारत में सूखा रोग कहा जाता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उनका इलाज न हो पाया लेकिन आज अब्दु की एक दिन की कमाई लाखों में हैं.
सोशल मीडिया पर अब्दु को उनकी मासूमियत और सिंगिंग टैलेंट की वजह से लोग पसंद करते हैं. बिग बॉस हाउस में भी अब्दु अपनी शरारतों से फैंस का दिल जीत रहे हैं.
बिग बॉस के कंटेस्टेंट अब्दु तजाकिस्तान के हैं. नह अपने गानों के लिए अपने देश में काफी मशहूर हैं, यूट्यूब के जरिए अब्दु रोजिक इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल एक 'बुर्गुर वीडियो' से अब्दु सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे. इस वीडियो के बाद उन्होंने कई भारतीय और विदेशी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ कॉलैब करके वीडियो बनाए थे जो जमकर वायरल हुए थे.
अब्दु के नाम दुनिया के सबसे छोटे सिंगर होने का रिकॉर्ड दर्ज है. लुक्स के अलावा अपने रैप सॉन्ग्स से उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनका गाना 'ओही दिली जोर' को दुनियाभर के लोगों ने काफी पसंद किया.
अब्दु के लाखों फैंस हैं और सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से लीजेंड सिंगर एआर रहमान, सोनू सूद, टाइगर श्रॉफ और यो यो हनी सिंह समेत कई सेलेब्स अब्दु के बड़े फैन हैं.
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु रोजिक की नेटवर्थ 2 करोड़ है. उनके पास अबू धावी का 10 साल का गोल्डन वीजा भी है और वह सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर 2022 के अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -