कौन हैं Bigg Boss 16 में आई यूपी की नेता अर्चना गौतम? कभी इनकी बिकिनी फोटोज से मचा था बवाल
बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) की धमाकेदार शुरुआत के बाद एक कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान के शो में एंट्री लेने के बाद यूपी की ये राजनेता इस सीजन की सबसे बिंदास और सिजलिंग सेलेब मानी जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बिकिनी फोटोज वायरल हो रही हैं.
अर्चना एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही एक पॉलिटिशियन भी हैं. वह यूपी में साल 2022 में चुनाव लड़ चुकी हैं. अर्चना गौतम चुनाव के दौरान हस्तिनापुर से विधायक उम्मीदवार रही हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थीं.
राजनीति में आने के बाद अर्चना को उनके मॉडलिंग करियर की वजह से काफी भद्दे-भद्दे कमेंट्स सुनने पड़े थे. बिकिनी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को स्लट शेम का शिकार होना पड़ा था.
अर्चना गौतम मेरठ की रहने वाली हैं. इन्होंने वहीं से IIMT से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने 2015 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इनकी पहली फिल्म 'ग्रेट गैंड मस्ती' थी जो कि सफल रही.
1 सितंबर 1995 में को जन्मी अर्चना गौतम (Archana Gautam) पेशे से एक एक्ट्रेस मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं. इन्होंने साल 2018 में 'मिस बिकिनी इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'मिसइसके अलावा एक्ट्रेस ने 'मिस कॉसमॉस वर्ल्ड' 2018 में भी इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और 'मोस्ट टैलेंटेड 2018' का सब टाइटल जीता था.कॉसमॉस वर्ल्ड' 2018 में भी इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और 'मोस्ट टैलेंटेड 2018' का सब टाइटल जीता था.
अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके फेसबुक पर 8 मिलियन से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 750K फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर अर्चना अपनी कातिलाना फोटोज से छाई रहती हैं.
अर्चना अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं, शो में उन्होंने सलमान को बताया था कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड को उनसे नहीं बल्कि पैसों से प्यार था इसलिए अब वह अब कोई अफेयर नहीं बल्कि सीधे शादी करेंगी, शायद बिग बॉस हाउस में उन्हें अपना जीवनसाथी मिल जाए.
अर्चना गौतम ने साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने तेलुगू मूवी 'IPL इट्स प्योर लव' और तमिल मूवी 'गुंडास' में काम किया है. अर्चना गौतम ने 'मिस उत्तर प्रदेश', 'मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया' समेत अन्य टाइटल भी जीता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -