एक्सप्लोरर
बिग बॉस 16 में Sumbul Touqeer लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, 'इमली' की रियल लाइफ तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
Sumbul Touqeer Photos: सीरियल 'इमली' स्टार एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान रियल लाइफ में भी एकदम बिंदास रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस को सुम्बुल का चुलबुलापन पसंद आता है.

सुम्बुल तौकीर खान फोटोज
1/9

स्टार प्लस के शो इमली फेम टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान बिग बॉस सीजन 16 में नजर आएंगी. सलमान खान के इस शो में इमली जबरदस्त ग्लैमरस का तड़का लगाने वाली हैं. इसका सबूत इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी स्टाइलिश तस्वीरें हैं जिनमें टीवी की सीधी-सादी इमली को पहचानना भी मुश्किल हो जाता है.
2/9

इमली सीरियल में सुम्बुल ने एक देहाती लड़की का रोल निभाया था, इस रोल में दमदार अभिनय और मासूमियत से इमली ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फहमान खान के साथ सुम्बुल की जोड़ी सुपरहिट रही. अब इमली सलमान खान के शो में गर्दा उड़ाएंगी.
3/9

सुम्बुल रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश और हॉट नजर आती हैं. इन तस्वीरों में वह किसी मॉडल से कम नहीं लग रही हैं. अपनी इमली का ये अंदाज देख फैंस घायल ही हो जाएंगे.
4/9

इस तस्वीर में सुम्बुल ने स्काई ब्लू कलर का लहंगा पहनकर किलर पोज दिए थे. शिमर लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने स्टाइलिश डायमंड ज्वैलरी कैरी की है जो उनके लुक और भी ग्रेसफुल बना रही है. सुम्बुल के इस फोटोशूट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
5/9

सोशल मीडिया पर सुम्बुल किसी टीनएज किड की तरह मस्ती करती और लाइफ को एंजॉय करते हुए पोज देती हैं. उनकी इसी जिंदादिली पर फैंस मरते हैं.
6/9

वेस्टर्न ही नहीं इंडियन आउटफिट में भी सुम्बुल की खूबसूरती देख लोग दंग रह जाते हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल हर लुक में चार चांद लगा देती है.
7/9

सुम्बुल के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल चंद्रगुप्त मौर्य से इंडस्ट्री में कदम रखा था. ये शो साल 2011 में आया था.
8/9

इसके अलावा वो सीरियल 'इशारों-इशारों' में दिखी थीं. हालांकि ये शो कुछ महीनों बाद ही ऑफ एयर हो गया था. सुम्बुल ध्वनि भानुशाली के गाने 'वास्ते' में बैकग्राउंड डांसर थीं.
9/9

सुम्बुल बॉलीवुड फिल्म 'आर्टिकल 15’ में काम कर चुकी हैं. देखते हैं एक्ट्रेस बिग बॉस 16 में क्या कमाल दिखा पाती हैं.
Published at : 30 Sep 2022 10:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion