इस आलीशान घर में रहती हैं ‘बिग बॉस 16’ फेम निमृत कौर, लिविंग से बेडरूम तक... सब कुछ है क्लासी
टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों वह सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वह शो की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, जिनका गेम लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘बिग बॉस 16’ से पहले निमृत कौर अहलूवालिया को सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ से लाइमलाइट मिली. वह इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं.
निमृत रियल लाइफ में एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और उनका क्लासी घर इस बात का पक्का सबूत है. उनका घर बहुत सुंदर है.
उनका लिविंग एरिया कंटेंपरेरी लुक में डेकोरेट किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने लिविंग एरिया को बेज कलर में रखा है. बेज काउचेस के साथ बीच में ग्लास का टेबल है. झूमर से इस एरिया को अट्रैक्टिव बनाया गया है.
निमृत कौर का डाइनिंग एरिया भी क्लासी है. लकड़ी की टेबल से लेकर ग्रे शेड में मौजूद उनका वॉल तक, एक्ट्रेस ने इस एरिया को अच्छे से सजाया है.
निमृत के घर में बना गुरुद्वारा इस बात का सबूत देता है कि, वह कितनी धार्मिक हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर के एक एरिया को मिनी गुरुद्वारा बनाया है.
एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ को एंजॉय करती हैं. उनका बाथरूम किसी फाइव स्टार होटल के बाथरूम से कम नहीं है. एक बार उन्होंने अपने बाथरूम की झलक दिखाई थी, जिसमें बाथटब के किनारे महकने वाले कैंडिल्स रखे हुए हैं और एक्ट्रेस वाइन के साथ इस मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं.
निमृत का बेडरूम थोड़ा सिंपल है. डार्क ब्राउन बेड और टेबल के साथ इसे मिनिमल लेकिन एलिगेंट रखा गया है.
निमृत के घर की बालकनी भी काफी सुंदर है. उन्होंने अपनी बालकनी को सिंपल रखा है और कुर्सी-टेबल लगा रखा है. उनकी बालकनी से मुंबई का एक सुंदर नजारा देखने को मिलता है.
बात करें निमृत के घर में बने किचन की तो. उनका किचन मॉड्यूलर है. एक्ट्रेस ने ब्लैक शेल्फ के साथ इसे भी क्लासी रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -