Bigg Boss 16: बिग बॉस में नहीं आना चाहती थीं Sreejita De, कई बार ठुकराया ऑफर, फिर यूं राजी हुईं एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) को टीवी सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या (रश्मि देसाई की ऑनस्क्रीन बेटी) के रूप में बहुत पॉपुलैरिटी हासिल हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘उतरन’ के अलावा श्रीजिता डे ‘कोई लौट के आया है’ और ‘तुम्ही हो बंधु सखा तुम्ही हो’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
श्रीजिता डे टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उनकी पॉपुलैरिटी के चलते कई बार उन्हें बिग बॉस की तरफ से ऑफर किया गया, लेकिन हर बार एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था.
इन दिनों श्रीजिता डे सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं. हाल ही में, पहले बिग बॉस के ऑफर को ठुकराने की वजह बताई है.
‘ईटाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में श्रीजिता डे ने कहा, “मुझे कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला था, लेकिन मैं उस समय तैयार नहीं थी. इस बार जब मुझे शो ऑफर किया गया तो मुझे राजी करने में मेरे मंगेतर माइकल बीपी (Sreejita De Boyfriend Name) का बड़ा रोल रहा.”
श्रीजिता ने आगे कहा, “उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा और चुनौतीपूर्ण मौका है और मुझे किसी भी चुनौती से भागना नहीं चाहिए. मेरे दोस्तों ने भी शो में भाग लेने पर जोर दिया. उनका कहना था कि, मैं इससे काफी कुछ सीखूंगी.”
श्रीजिता डे बीते कई सालों से माइकल बीपी को डेट कर रही हैं. पिछले साल यानी दिसंबर 2021 में दोनों ने पेरिस में सगाई कर ली थी.
वहीं, श्रीजिता डे ‘बिग बॉस 16’ में कम समय में ही मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरी हैं. हाल ही में, उनकी मान्या सिंह के साथ हुई कैट फाइट ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -