Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचे थे Shiv Thakare , भारती सिंह के शो में एक्टर ने किया खुलासा
शिव ठाकरे ने बताया है कि कैसे एक रिएलिटी शो करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. उन्होंने खुलासा किया कि एक समय था जब उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे और आज वो काफी मंहगे हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिव ने बिग बॉस मराठी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- 'वो मेरा पहला शो था जहां मुझे इतना अमाउंट मिला था. मैं शो जीतता था तो मुझे 25 लाख रुपए प्राइज मनी मिली थी. जिसमें से 8 लाख दूसरे रनरअप ने जीत लिए थे. मेकर्स ने मेरे पेरेंट्स को भी फ्लाइट का टिकट भी नहीं दिया था, जिसका पैसा भी मैंने लगाया.
शिव ने आगे कहा- 'इसके बाद टैक्स वगैरह कट कर मेरे पास सिर्फ 11 लाख रुपए आए थे. उसमें से मैंने अपने डिजाइनर और मैनेजर को भी उनकी फीस दी थी. लेकिन जब 'मुझे बिग बॉस 16' के लिए कॉल आया तब मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि ये लोग मुझे इतना चार्ज कर रहे हैं.
शिव ने बताया कि कैसे 'बिग बॉस हिंदी' करने के बाद 1 साल में ही उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. एक्टर ने कहा कि बिग बॉस में उन्हें काफी पैसा मिला और उसके बाद उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' भी किया.
शिव ने बताया कि उन्हें रील्स पोस्ट करने से लेकर किसी शो में गेस्ट अपीरिंयस देने तक के लिए पैसा मिलने लगा. कभी-कभी मेरा मैनेजर कहता था कि ये तो बहुत कम पैसा दे रहे हैं. लेकिन मेरे लिए वो बहुत बड़ी रकम होती थी.
शिव ने कहा- 'तीन रिएलिटी शोज करने के बाद मैंने खुद से कहा कि भाई तू मंहगा हो गया हैं.' एक साल में मेरी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है. मुझे अब बस लगातार काम करते रहना है.' आगे शिव ठाकरे ने बताया कि कैसे वो एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हुए थे.
उन्होंने कहा कि 'बिग बॉस मराठी' के बाद मुझे एक इवेंट में जाना था, जिसके लिए मुझे कपड़े चाहिए थे. मैं उनके स्टूडियों गया कपड़े की नाप देने के लिए. लेकिन वहां एक टीम मेंबर को मैं पसंद आ गया. वो मुझे कपड़े ही नहीं दिखा रहा था बल्कि मुझे स्पा में बुलाने में लगा हुआ था. मैं परेशान होकर वापस आ गया. लेकिन वो मुझे मैसेज करके पूछता रहा कि मैं कब आऊंगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -