एक्सप्लोरर
Bigg Boss 16: गोरी को ‘गंवार’ कहने पर श्रीजिता ने दी सफाई, बोलीं- किसी महिला को गंदे इशारे करना बहुत घटिया था
Bigg Boss 16 Contestant Sreejita De On Gori Nagori: टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ‘बिग बॉस 16’ से बाहर हो गई हैं. उन्होंने गोरी नागोरी को लेकर बात की है.
![Bigg Boss 16 Contestant Sreejita De On Gori Nagori: टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ‘बिग बॉस 16’ से बाहर हो गई हैं. उन्होंने गोरी नागोरी को लेकर बात की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/f47984bb6312ae9d287f162eaada636a1666066204806454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीजिता डे, गोरी नागोरी
1/8
![टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. हालांकि, उन्हें बीते दिनों एविक्ट कर दिया गया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. हालांकि, उन्हें बीते दिनों एविक्ट कर दिया गया था.
2/8
![श्रीजिता डे पहली कंटेस्टेंट रहीं, जिन्हें ‘बिग बॉस 16’ से बेघर किया गया. इसकी सबसे बड़ी वजह कंटेस्टेंट गोरी नागोरी (Gori Nagori) के साथ उनकी लड़ाई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
श्रीजिता डे पहली कंटेस्टेंट रहीं, जिन्हें ‘बिग बॉस 16’ से बेघर किया गया. इसकी सबसे बड़ी वजह कंटेस्टेंट गोरी नागोरी (Gori Nagori) के साथ उनकी लड़ाई थी.
3/8
![पिछले हफ्ते जब श्रीजिता और सुंबुल किचन में खाना बना रही थीं, तब गोरी नागोरी के साथ उनकी लड़ाई हो गई थी. उस वक्त श्रीजिता ने उन्हें ‘गंवार’, ‘स्टैंडर्डलेस’, ‘क्लासलेस’ तक कह दिया था. साथ ही उनकी हरकतों को ‘घटिया’ और ‘अश्लील’ बताया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पिछले हफ्ते जब श्रीजिता और सुंबुल किचन में खाना बना रही थीं, तब गोरी नागोरी के साथ उनकी लड़ाई हो गई थी. उस वक्त श्रीजिता ने उन्हें ‘गंवार’, ‘स्टैंडर्डलेस’, ‘क्लासलेस’ तक कह दिया था. साथ ही उनकी हरकतों को ‘घटिया’ और ‘अश्लील’ बताया था.
4/8
![श्रीजिता डे के इस बयान के बाद लोग काफी नाराज थे. इस वजह से श्रीजिता को वीकेंड का वार में बाहर कर दिया गया. अब बेघर हुई श्रीजिता ने गोरी नागोरी के बारे में बात की है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
श्रीजिता डे के इस बयान के बाद लोग काफी नाराज थे. इस वजह से श्रीजिता को वीकेंड का वार में बाहर कर दिया गया. अब बेघर हुई श्रीजिता ने गोरी नागोरी के बारे में बात की है.
5/8
![श्रीजिता डे ने ईटाइम्स संग बातचीत में बताया है कि, उन्होंने गोरी को गंवार नहीं कहा है, क्योंकि उन्हें ये बात याद नहीं है. उनका कहना है कि, गोरी ने खुद को ये टैग दिया है. श्रीजिता ने ये भी कहा कि, बहस के बीच जब गोरी ने बहुत घटिया और अश्लील इशारा किया था, जिसकी वजह से वह हैरान थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
श्रीजिता डे ने ईटाइम्स संग बातचीत में बताया है कि, उन्होंने गोरी को गंवार नहीं कहा है, क्योंकि उन्हें ये बात याद नहीं है. उनका कहना है कि, गोरी ने खुद को ये टैग दिया है. श्रीजिता ने ये भी कहा कि, बहस के बीच जब गोरी ने बहुत घटिया और अश्लील इशारा किया था, जिसकी वजह से वह हैरान थीं.
6/8
![परवरिश पर सवाल उठाने पर श्रीजिता डे ने सफाई दी कि, उनका ऐसा मतलब नहीं था. उन्होंने कहा, “मेरा मतलब उन चीजों से था, जो वह अपने आस-पास, लोगों, समाज, स्थिति को देखकर या सीखकर बड़ी हुई हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि, उनकी जगह गोरी को बाहर करना चाहिए था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
परवरिश पर सवाल उठाने पर श्रीजिता डे ने सफाई दी कि, उनका ऐसा मतलब नहीं था. उन्होंने कहा, “मेरा मतलब उन चीजों से था, जो वह अपने आस-पास, लोगों, समाज, स्थिति को देखकर या सीखकर बड़ी हुई हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि, उनकी जगह गोरी को बाहर करना चाहिए था.
7/8
![श्रीजिता ने आगे कहा, “वह बहुत अहंकारी हैं. उन्हें वो घटिया और अश्लील हरकत करना अच्छा लगता है. वह गंदी बातें करती रहीं. मेरा मतलब उनके क्लास या बैकग्राउंड से नहीं था. हमारी संस्कृति में महिलाओं को देवी माना जाता है. नेशनल टीवी पर दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करना बहुत घटिया था.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/dcf99a00037549927c96a35c46a7488f64085.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीजिता ने आगे कहा, “वह बहुत अहंकारी हैं. उन्हें वो घटिया और अश्लील हरकत करना अच्छा लगता है. वह गंदी बातें करती रहीं. मेरा मतलब उनके क्लास या बैकग्राउंड से नहीं था. हमारी संस्कृति में महिलाओं को देवी माना जाता है. नेशनल टीवी पर दूसरी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार करना बहुत घटिया था.”
8/8
![श्रीजिता डे ने ये भी बताया कि, उन्होंने गोरी से माफी मांगी थी, लेकिन उन्होंने फिर भी घटिया और अश्लील इशारे किए थे. उन्होंने कहा, “मैंने कभी गोरी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की, लेकिन जब उन्होंने घटिया और अश्लील हरकत की तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/74b58f685a0d2fd3bbf77e24aa60ef7bdc54a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रीजिता डे ने ये भी बताया कि, उन्होंने गोरी से माफी मांगी थी, लेकिन उन्होंने फिर भी घटिया और अश्लील इशारे किए थे. उन्होंने कहा, “मैंने कभी गोरी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की, लेकिन जब उन्होंने घटिया और अश्लील हरकत की तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकी.”
Published at : 18 Oct 2022 09:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)