Gautam Vig ही नहीं इन कंटेस्टेंट का भी बिग बॉस के घर से हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, चेक करें पूरी लिस्ट
जैस्मीन भसीन बिग बॉस 14 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक लग रही थीं. हालांकि, एक चौंकाने वाले एपिसोड में उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था. जैस्मीन को आउट होते देख सलमान खान की आंखे भी नम हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविधि पंड्या बिग बॉस 15 में नजर आई थीं. विधि को शुरुआती हफ्तों में ही घरवालों ने बाहर कर दिया था. उनके एलिमिनेशन से फैंस काफी नाराज हुए थे.
टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी बिग बॉस 15 का हिस्सा थी. शुरुआत में उन्हें स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था लेकिन वह भी जल्द ही घर से बेघर हो गई थीं. नेटिज़न्स घरवालों द्वारा एलिमिनेशन का फैसला लेन से बहुत नाराज हुए थे.
काम्या पंजाबी बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकी हैं. वह सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थीं काम्या 91वें दिन एलिमिनेट हो गई थीं. उनके एलिमिनेशन ने सभी को चौंका दिया था.
किश्वर मर्चेंट प्रिंस नरूला के साथ बॉटम में थीं. टीवी एक्ट्रेस ने प्रिंस के रहने के लिए वोट आउट होने का ऑप्शन चुना. प्रिंस शो के विनर बने थे. वहीं किश्वर का एविक्शन सीजन का सबसे चौंकाने वाला था.
बिग बॉस 15 के दौरान उमर रियाज के घर से बाहर होने से फैंस को गहरा सदमा लगा था. उमर के फैंस ने रियलिटी टीवी शो के बायकॉट की डिमांड भी की थी.
समीर सोनी फिनाले से एक हफ्ते पहले ही बाहर हो गए थे. वह बिग बॉस 5 का हिस्सा थे. समीर सोनी का एलिमिनेशन फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था क्योंकि उन्होंने शो के दौरान बहुत अच्छा गेम खेला था और उनके जीतने का पूरा मौका था.
बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में गौतम सिंह विज को एलिमिनेट होते हुए देखा गया. होस्ट सलमान खान ने कहा, उन्हें कम वोट मिले हैं. वहीं सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता और शालीन भनोट भी बॉटम में थे और एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे. गौतम के फैंस उनके एविक्शन से बेहद नाराज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -