Bigg Boss 16 Finale: प्रियंका चाहर चौधरी को ऐसे मिला 'बिग बॉस 16' का ब्रेक थ्रू, जानिए एक्ट्रेस कैसे बनीं पहुंची बिग बॉस
'बिग बॉस 16' के ग्रैंड पूरा हो चुका है और प्रियंका इस शो में तीसरे नंबर पर रही हैं. ऐसे में शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां प्रियंका चाहर चौधरी के नाम पर हो रही. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी कौन हैं और कैसे उन्हें बिग बॉस के घर में एंट्री मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चाहर चौधरी एक टीवी एक्ट्रेस हैं सीरियल 'उड़ारिया' में तेजी संधू के किरदार से प्रियंका को काफी लाइमालाइट मिली है.
बतौर टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने अपनी एक्टिंग डेब्यू छोटे पर्दे के मशहूर 'गठबंधन' से किया था.
प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म 12 जुलाई जयपुर राजस्थान में हुआ था. बचपन में प्रियंका का नाम परी चौधरी था. पॉपुलैरिटी के दम पर प्रियंका को बिग बॉस 16 का ब्रेकथ्रो मिला है.
महज 16 साल के उम्र में प्रियंका चाहर चौधरी ने शोबिज की दुनिया में कदम रखा था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो से प्रियंका चाहर चौधरी ने हर किसी का दिल जीता.
टीवी के फेमस एक्टर अकिंत गुप्ता प्रियंका चाहर चौधरी के रियल लाइफ बॉयफ्रेंड हैं, जिसका अंदाजा आप ने बिग बॉस 16 में लगा चुके होंगे.
इतना ही नहीं प्रियंका चाहर चौधरी एक प्रोपर सोशल मीडिया पर सेंसेशन हैं, अकेले इंस्टाग्राम पर प्रियंका के 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 का विनर बनने को मजबूत दावेदार माना जा रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -