एक्सप्लोरर
Bigg Boss 16: निमृत कौर पर बरसीं प्रियंका की बेस्ट फ्रेंड, बोलीं- एंग्जाइटी का बहाना बनाकर दूसरों को बुली करती हैं
BB16 Contestant Nimrit Kaur Ahluwalia: ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्त रश्मीत कौर सेठी ने निमृत कौर अहलूवालिया पर निशाना साधा है.
![BB16 Contestant Nimrit Kaur Ahluwalia: ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी की दोस्त रश्मीत कौर सेठी ने निमृत कौर अहलूवालिया पर निशाना साधा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/2bd0e80a4857e2b3d8ab6fe272d77a291668493202216454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका की दोस्त ने निमृत पर साधा निशाना
1/8
![टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ‘बिग बॉस 16’ की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं. यूं तो वह मजबूती से अपना गेम खेल रही हैं, लेकिन बीते दिनों वह टूट गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/b712950d90c13f1bcd4f33aae1840283b0ef6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ‘बिग बॉस 16’ की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं. यूं तो वह मजबूती से अपना गेम खेल रही हैं, लेकिन बीते दिनों वह टूट गई थीं.
2/8
![एंग्जायटी इश्यूज की वजह से निमृत कौर कई दिनों से ठीक से सो नहीं पाईं. बिग बॉस के पूछने पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/7c6055189f96d1368bd0d7a15d699e2e836b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंग्जायटी इश्यूज की वजह से निमृत कौर कई दिनों से ठीक से सो नहीं पाईं. बिग बॉस के पूछने पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं.
3/8
![निमृत ने बिग बॉस से शेयर किया था कि, लगातार टारगेट किए जाने से वह काफी परेशान हैं. उन्हें एक साल पहले डिप्रेशन हुआ था. वह इसका इलाज करवा रही हैं. अभी वह पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/1edbcb7e3a461320a15b68b856c11343cbaee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निमृत ने बिग बॉस से शेयर किया था कि, लगातार टारगेट किए जाने से वह काफी परेशान हैं. उन्हें एक साल पहले डिप्रेशन हुआ था. वह इसका इलाज करवा रही हैं. अभी वह पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं.
4/8
![अब प्रियंका की दोस्त रश्मीत कौर सेठी ने निमृत कौर पर डिप्रेशन का नाम लेकर अपनी गलत नीयत छुपाने का आरोप लगाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/1930808bbb12af99cf405710078b23ef4801b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब प्रियंका की दोस्त रश्मीत कौर सेठी ने निमृत कौर पर डिप्रेशन का नाम लेकर अपनी गलत नीयत छुपाने का आरोप लगाया है.
5/8
![टाइम्स नाउ संग बातचीत में रश्मीत ने कहा, “उनकी निगेटिव फीलिंग्स कर्म का एक रूप हैं, जो दूसरों को बुली करने पर दिखती हैं. वह अपनी एंग्जाइटी का बहाना बनाकर दूसरों को बुली करती हैं. यह सही नहीं है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/f0f24df9badfd32a189978d5253062e4c8cc3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टाइम्स नाउ संग बातचीत में रश्मीत ने कहा, “उनकी निगेटिव फीलिंग्स कर्म का एक रूप हैं, जो दूसरों को बुली करने पर दिखती हैं. वह अपनी एंग्जाइटी का बहाना बनाकर दूसरों को बुली करती हैं. यह सही नहीं है.”
6/8
![रश्मीत कौर ने आगे कहा, “जो कोई भी एंग्जाइटी से परेशान होता है, वो दूसरों को ठेस पहुंचाने के बारे में नहीं सोचता है, क्योंकि वे समझते हैं कि, ये इमोशनली कितना प्रभावित करता है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/87f645342fe771724b137012edc0045e94e89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मीत कौर ने आगे कहा, “जो कोई भी एंग्जाइटी से परेशान होता है, वो दूसरों को ठेस पहुंचाने के बारे में नहीं सोचता है, क्योंकि वे समझते हैं कि, ये इमोशनली कितना प्रभावित करता है.”
7/8
![बता दें कि, निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता है. दोनों ही एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/4cd3807b4a3c918b8a9a7538bb10bc234888c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि, निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता है. दोनों ही एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं.
8/8
![बीते दिनों निमृत और प्रियंका के बीच बहुत भयंकर लड़ाई हो गई थी. इस दौरान निमृत ने प्रियंका को गाली तक दे दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/8ed95d7cfbd381370ddc196683b60f92c8e51.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते दिनों निमृत और प्रियंका के बीच बहुत भयंकर लड़ाई हो गई थी. इस दौरान निमृत ने प्रियंका को गाली तक दे दी थी.
Published at : 15 Nov 2022 12:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)