Bigg Boss 16: कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा करते थे शिव ठाकरे...मामूली इंसान से ऐसे बने बिग बॉस के खिलाड़ी
शिव के प्रोफेशन की बात करें तो वो एक कोरियोग्राफर और मॉडल हैं. शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर रह चुके हैं. शो को महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस मराठी जीतने के बाद शिव सुर्खियों में आ गए थे, इसके बाद ही शिव को सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का ऑफर मिला था.
महाराष्ट्र में जन्मे शिव ठाकरे एक गरीब परिवार से हैं. परिवार के साथ शिव एक चॉल में रहा करते थे. उनके पिता की एक पान की दुकान थी. वो बहन के साथ मिलकर दूध और अखबार बेचने का काम किया करते थे.
परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए शिव ने डांस क्लास शुरू की, जहां से उन्हें अच्छी कमाई होने लगी, फिर उन्होंने डांस रिएलिटी शो में जाना शुरू किया.
शिव रोडीज राइजिंग के सेमीफाइनल में भी पहुंच चुके हैं. रणविजय के साथ शिव की ये तस्वीरें इसका सबूत हैं.
शिव ठाकरे का असली नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे है.
शिव की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अमरावती से स्कूलिंग की है और ग्रेजुएशन की पढ़ाई जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नागपुर महाराष्ट्र से पूरी की है.
शिव ठाकरे महाराष्ट्र के अमरावती में अपना खुद का डांस स्टूडियो चलाते हैं, बिग बॉस 16 में शिव रैपर एमसी स्टेन के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -