एक्सप्लोरर
Bigg Boss में दिखी इन एक्ट्रेसेस के बीच गहरी दुश्मनी, चेहरा देखना भी नहीं है गंवारा, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
Celeb Catfight In Bigg Boss: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में कई एक्ट्रेसेस के बीच गहरी दुश्मनी देखने को मिली, जो शो के बाद भी खत्म नहीं हुई. आइए आपको उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट दिखाते हैं.
![Celeb Catfight In Bigg Boss: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में कई एक्ट्रेसेस के बीच गहरी दुश्मनी देखने को मिली, जो शो के बाद भी खत्म नहीं हुई. आइए आपको उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट दिखाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/ce9a8aa4c5ae52c86013830b8d30c9041670725445278454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस के घर में दिखी इन हसीनाओं की दुश्मनी
1/7
![पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अक्सर लड़ाइयां देखने को मिलती हैं. हालांकि, कुछ लड़ाइयां ऐसी होती हैं, जो जिंदगी भर के लिए होती हैं. कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी लड़ाइयों ने दुश्मनी का रूप ले लिया और इसलिए उन्होंने शो के बाद कोई वास्ता नहीं रखा. आइए आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/8e84676b42a191023e310196d6b9972c3b63e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अक्सर लड़ाइयां देखने को मिलती हैं. हालांकि, कुछ लड़ाइयां ऐसी होती हैं, जो जिंदगी भर के लिए होती हैं. कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी लड़ाइयों ने दुश्मनी का रूप ले लिया और इसलिए उन्होंने शो के बाद कोई वास्ता नहीं रखा. आइए आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं.
2/7
![Sreejita De Tina Datta Fight: ‘उतरन’ में साथ काम कर चुकीं श्रीजिता डे और टीना दत्ता ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आईं. शुरू में दोनों में ज्यादा बनती नहीं थी, लेकिन श्रीजिता के एविक्शन के बाद जब टीना ने उन्हें ‘पनौती’ कहा तो एक्ट्रेस भड़क गईं. अपनी वापसी के बाद श्रीजिता ने टीना को टारगेट किया और कहा कि, उनका दिल काला है. साथ ही उन्हें कोबरा भी बता दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/ed275c78c2b56a829a7704f3df3a68f355073.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Sreejita De Tina Datta Fight: ‘उतरन’ में साथ काम कर चुकीं श्रीजिता डे और टीना दत्ता ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आईं. शुरू में दोनों में ज्यादा बनती नहीं थी, लेकिन श्रीजिता के एविक्शन के बाद जब टीना ने उन्हें ‘पनौती’ कहा तो एक्ट्रेस भड़क गईं. अपनी वापसी के बाद श्रीजिता ने टीना को टारगेट किया और कहा कि, उनका दिल काला है. साथ ही उन्हें कोबरा भी बता दिया था.
3/7
![Nimrit Kaur-Priyanka Chahar Fight: ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी की भी शो से ही लड़ाई शुरू हुई थी. दोनों के बीच अक्सर तू-तू मैं-मैं होती रहती है. निमृत ने तो ये भी कह दिया था कि, उन्हें प्रियंका से इरीटेशन होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/15b84ef88699eb46fdc0ff2022560e99dde4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Nimrit Kaur-Priyanka Chahar Fight: ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी की भी शो से ही लड़ाई शुरू हुई थी. दोनों के बीच अक्सर तू-तू मैं-मैं होती रहती है. निमृत ने तो ये भी कह दिया था कि, उन्हें प्रियंका से इरीटेशन होती है.
4/7
![Shehnaaz Gill-Himanshi Khurana: जब बात लड़ाइयों की आएगी तो हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की लड़ाई का भी जिक्र होगा. उनके बीच यूं तो पहले भी रिश्ते खास नहीं थे, लेकिन ‘बिग बॉस 13’ में उनकी खूब लड़ाई हुई. एक टास्क के दौरान हिमांशी और शहनाज के बीच इस कदर लड़ाई हुई कि, दोनों एक-दूसरे की इंसल्ट करने लगीं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/0157c32a89df4f65945bccdd0d8c612cb9944.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Shehnaaz Gill-Himanshi Khurana: जब बात लड़ाइयों की आएगी तो हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की लड़ाई का भी जिक्र होगा. उनके बीच यूं तो पहले भी रिश्ते खास नहीं थे, लेकिन ‘बिग बॉस 13’ में उनकी खूब लड़ाई हुई. एक टास्क के दौरान हिमांशी और शहनाज के बीच इस कदर लड़ाई हुई कि, दोनों एक-दूसरे की इंसल्ट करने लगीं..
5/7
![Tejasswi Prakash-Shamita Shetty Fight: तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच भी (Bigg Boss 16) में छत्तीस का आंकड़ा था. उनके बीच कई बार लड़ाई हुई है. एक बार तो तेजस्वी ने शमिता की उम्र पर भी कमेंट कर दिया था. आज तक उनके बीच के रिश्ते सुधरे नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/b6d052cd01673011f030247afc017e9a730ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Tejasswi Prakash-Shamita Shetty Fight: तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच भी (Bigg Boss 16) में छत्तीस का आंकड़ा था. उनके बीच कई बार लड़ाई हुई है. एक बार तो तेजस्वी ने शमिता की उम्र पर भी कमेंट कर दिया था. आज तक उनके बीच के रिश्ते सुधरे नहीं हैं.
6/7
![Hina Khan-Shilpa Shinde Fight: ‘बिग बॉस 11’ में हिना खान और शिल्पा शिंदे एक-दूसरे के दुश्मन कहे जाते थे. उनके बीच कई बार गंदी लड़ाई हो चुकी है. एक बार हिना ने शिल्पा को ‘भैंस’ और बेअकल तक कह दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/996725e09eabedc1a794939973ffc840657c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Hina Khan-Shilpa Shinde Fight: ‘बिग बॉस 11’ में हिना खान और शिल्पा शिंदे एक-दूसरे के दुश्मन कहे जाते थे. उनके बीच कई बार गंदी लड़ाई हो चुकी है. एक बार हिना ने शिल्पा को ‘भैंस’ और बेअकल तक कह दिया था.
7/7
![Rubina Dilaik-Kavita Kaushik Fight: ‘बिग बॉस 14’ में रुबीना दिलैक और कविता कौशिक की लड़ाई ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. कविता ने अभिनव शुक्ला पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद रुबीना से उनकी गंदी लड़ाई हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/4665d4522749de8e5d41b01a11cfed4a886eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Rubina Dilaik-Kavita Kaushik Fight: ‘बिग बॉस 14’ में रुबीना दिलैक और कविता कौशिक की लड़ाई ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. कविता ने अभिनव शुक्ला पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद रुबीना से उनकी गंदी लड़ाई हो गई थी.
Published at : 11 Dec 2022 08:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion