अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दे चुके हैं बिग बॉस के ये EX कंटेस्टेंट्स, पता चलते ही मचा था बवाल!
Bigg Boss Ex Contestants Who Cheated On Their Girlfriend: बिग बॉस में बहुत से कपल बने हैं लेकिन कई स्टार्स के ब्रेकअप और धोखा देने की खबरों भी जमकर वायरल हुई हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई टीवी स्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार में धोखा दिया और आज वो साथ नहीं हैं. कई बार टीवी स्टार्स हैं जिनके ब्रेकअप की वजह सामने आते ही जमकर बवाल मचा था. यहां देखिए उन स्टार्स पर, जिन पर अपने पार्टनर को धोखा देने का आरोप लगा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तीन बार रिलेशनशिप में रह चुके हैं. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने करण पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. ब्रेकअप के बाद एक इमोशनल नोट में अनुषा ने बताया था कि, 'हां मुझे धोखा दिया गया है और झूठ बोला गया है...मैंने एक माफी का इंतज़ार किया, जो कभी नहीं आई.
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के साथ रिलेशनशिप में थे. हालांकि बिग बॉस के अंदर उन्हें माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) से प्यार हो गया. उन्होंने आकांक्षा से ब्रेकअप कर लिया और अब माहिरा शर्मा के साथ रिश्ते में हैं. पारस ने स्वीकार किया था कि उन्होंने आकांक्षा को धोखा दिया था.
टीवी एक्टर प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) पर भी प्यार में धोखा देने के आरोप लग चुके हैं. पारस दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal) से प्यार करते थे, हालांकि, पारस की नजदीकियां बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) के साथ बढ़ने लगी थीं तो दिव्या ने प्रियांक से ब्रेकअप कर लिया था.
टीवी अभिनेता एजाज खान (Eijaz Khan) बिग बॉस 14 का हिस्सा थे. एजाज काफी समय तक नागिन अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एजाज ने अनीता को धोखा दिया था.
टीवी एक्टर करण पटेल (Karan Patel) ने अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) को कई साल डेट किया था. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब दोनों साथ नहीं हैं. काव्या ने खुलासा किया था कि उन्होंने करण को धोखा देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. लड़ाई-झगड़े के बाद ये दोनों स्टार्स अलग हो गए थे. अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि करण के साथ ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं.
प्यार में धोखा देने वाले एक्टर्स की लिस्ट में 'प्रतिज्ञा' एक्टर अंकित गेरा (Ankit Gera) का भी नाम शामिल है. अंकिता नागिन एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) के साथ रिश्ते में थे. ब्रेकअप के बाद अदा ने खुलासा किया कि उन्हें तीन बार धोखा दिया गया था. अदा ने यहां तक कहा कि उन्होंने अंकित को तीनों बार माफ कर दिया था लेकिन वह उनके साथ रिश्ते में नहीं रह सकीं और बाद में उसे छोड़ने का फैसला किया.
टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) प्ले बॉय कहे जाते हैं. उन्हें इंडस्ट्री में कई बार प्यार हो चुका है. करण पर भी धोखा देने के आरोप लगे हैं. ये आरोप उनकी एक्स वाइफ श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) ने लगाए थे. अफवाह थी कि उनका कोरियोग्राफर निकोल अल्वारेस (Nicole Alvares) के साथ अफेयर चल रहा था इसलिए श्रद्धा ने करण से तलाक ले लिया था. फिर वह अभिनेत्री जेनिफर विंगेट से शादी कर चुके और यहां भी करण की दाल नहीं गली. फिर करण ने बिपाशा बसु के साथ डेटिंग करके शादी कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -