Bigg Boss 16: 'बिग बॉस' में इन सदस्यों के कैरेक्टर पर दोस्तों ने ही उठाई उंगली, नेशनल TV पर तार-तार हुई इमेज
सुंबुल तौकीर खान: 'बिग बॉस' के इस सीजन की शुरुआत में सुंबुल तौकीर की नजदीकियां शालीन भनोट के साथ काफी ज्यादा बढ़ी थीं. लेकिन शालीन और सुंबुल की दोस्ती को लेकर टीना ने सवाल खड़ा कर दिया था. टीना ने कहा था कि सुंबुल, शालीन को लेकर इतनी ज्यादा सतर्क रहती हैं कि वह उन्हें किसी से बात नहीं करने देतीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चाहर चौधरी: एमसी स्टैन के संग लड़ाई के दौरान उन्होंने प्रियंका को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा था, 'मैं तुम्हारा नौकर नहीं हूं. अपनी सारी चीजें अंकित से कहा करो. तुम्हें दो-दो बॉयफ्रेंड चाहिए क्या? लगता है कि तुम्हारे लिए एक बॉयफ्रेंड काफी नहीं है.'
टीना दत्ता: श्रीजिता और टीना दत्ता की लड़ाई तो जगजाहिर है. श्रीजिता ने टीना पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि टीना ने कई घर बर्बाद किये हैं, इस वजह से ही वह आज तक सिंगल हैं.
शालीन भनोट: एक्टर शालीन भनोट शुरू से ही कंटेस्टेंट्स की नजरों में चढ़े हुए हैं. टीना और सुंबुल से दोस्ती को लेकर शालीन भनोट की छवि की जमकर धज्जियां उड़ी थीं.
शिव ठाकरे: शालीन भनोट ने शिव ठाकरे को 'लड़कीबाज' कहा था और शिव को यह बात साजिद खान ने बताई थी. इस चीज को लेकर शिव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -