एक्सप्लोरर
Bigg Boss 17 से बाहर आने के बाद पति विक्की और फ्रेंड्स संग अंकिता लोखंडे ने की पार्टी, रिलैक्स मोड में दिखीं एक्ट्रेस, Inside Pics
Ankita Lokhande Party: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 में देखा गया था. अब शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की और फ्रेंड्स के साथ जमकर पार्टी की.
![Ankita Lokhande Party: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 में देखा गया था. अब शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति विक्की और फ्रेंड्स के साथ जमकर पार्टी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/6e2ed2367aa34adcf8f18c360d91791c1706597539705587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंकिता लोखंडे की पार्टी
1/7
![बिग बॉस ओटीटी फेम निशांत भट्ट ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में समर्थ जुरैल के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/de8e9172fd399734715ad13f462fbcad7dee7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस ओटीटी फेम निशांत भट्ट ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में समर्थ जुरैल के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं.
2/7
![इसके अलावा उन्होंने अंकिता लोखंडे के साथ भी पोज देते हुए फोटो शेयर की. साथ ही लिखा- मेरी विनर. फोटो में अंकिता और निशांत की बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. बता दें कि अंकित बिग बॉस 17 में टॉप 5 में थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/a7cfb656fe5a9667420b35289b8aac9d8bf62.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा उन्होंने अंकिता लोखंडे के साथ भी पोज देते हुए फोटो शेयर की. साथ ही लिखा- मेरी विनर. फोटो में अंकिता और निशांत की बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. बता दें कि अंकित बिग बॉस 17 में टॉप 5 में थीं.
3/7
![एक्ट्रेस मिष्ठी त्यागी भी इस पार्टी में नजर आईं. उन्होंने अंकिता के साथ में कई कैंडिड पोज भी दिए. दोनों एक्ट्रेसेस ने शो पवित्र रिश्ता में भी साथ काम किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/e2b81ef10d777e8430dba2e042deac2fb2470.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस मिष्ठी त्यागी भी इस पार्टी में नजर आईं. उन्होंने अंकिता के साथ में कई कैंडिड पोज भी दिए. दोनों एक्ट्रेसेस ने शो पवित्र रिश्ता में भी साथ काम किया था.
4/7
![विक्की जैन का हाथ पकड़े पोज देती दिखीं अंकिता लोखंडे. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद अंकिता ने पति विक्की के साथ पार्टी है. दोनों कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/adaf48d8f307a1459700f30411e5ba8343fa1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की जैन का हाथ पकड़े पोज देती दिखीं अंकिता लोखंडे. बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद अंकिता ने पति विक्की के साथ पार्टी है. दोनों कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आएं.
5/7
![एक्ट्रेस अशिता धवन और अंकिता की भी अच्छी बॉन्डिंग है. अंकिता की पार्टी में अशिता भी पहुंचीं. बता दें कि अशिता बिग बॉस17 कंटेस्टेंट रिंकू धवन की बहन हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/3028f74515276e2872c9a8f5229a7e5093f88.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस अशिता धवन और अंकिता की भी अच्छी बॉन्डिंग है. अंकिता की पार्टी में अशिता भी पहुंचीं. बता दें कि अशिता बिग बॉस17 कंटेस्टेंट रिंकू धवन की बहन हैं.
6/7
![अंकिता की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो उन्होंने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी. इस शो में दोनों के बीच काफी झगड़े देखने को मिले थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/bbd017d278bf2f11edd1e8a28c561daef7b14.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंकिता की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो उन्होंने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी. इस शो में दोनों के बीच काफी झगड़े देखने को मिले थे.
7/7
![हालांकि, शो से निकलते-निकलते दोनों ने अपने बीच के झगड़ों को सुलझा लिया. विक्की जब शो से बाहर गए थो तो अंकिता खूब रोई थीं और उन्हें पार्टी न करने के लिए कहा था. हालांकि, विक्की की घर से बाहर आने के बाद की पार्टी की कई फोटोज वायरल हुई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/30/c6bbf7c00896321a15d298941250deb5c00b7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, शो से निकलते-निकलते दोनों ने अपने बीच के झगड़ों को सुलझा लिया. विक्की जब शो से बाहर गए थो तो अंकिता खूब रोई थीं और उन्हें पार्टी न करने के लिए कहा था. हालांकि, विक्की की घर से बाहर आने के बाद की पार्टी की कई फोटोज वायरल हुई थीं.
Published at : 30 Jan 2024 12:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion