Bigg Boss 17: 'झुकेंगे नहीं, हम 4 करोड़ दे देंगे...', Anurag Dobhal के भाई ने बिग बॉस पर निकाली भड़ास, जानें पूरा मामला
बिग बॉस 17 में हाल के एपिसोड में हमने देखा कि कैसे अनुराग डोभाल सुर्खियों में रहे. वह बिग बॉस के घर में कुछ टीवी सितारों के प्रति भेदभाव करने की शिकायत करते रहे हैं. उन्होंने ही टीवी स्टार्स बनाम यूट्यूबर्स की बहस शुरू की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब सलमान खान ने उन्हें समझाया और उनकी ब्रो सेना के बारे में मजाक किया तो उन्हें अच्छा नहीं लगा. बाद में सलमान ने उनसे बात करना बंद कर दिया और दर्शकों ने देखा कि कैसे बिग बॉस उन्हें ताना मारते रहते हैं.
अब एक बार फिर अनुराग को बिग बॉस ने क्राई बेबी कहा और बताया कि कैसे उन्होंने उनके परिवार और ब्रो सेना के सदस्यों को आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अनुराग ये बात बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने कहा की कि वह शो छोड़ना चाहते हैं और 2 लाख रुपये का जुर्माना भी भरेंगे.
अब अनुराग के भाई अतुल डोभाल ने इंस्टाग्राम पर अनुराग को निशाना बनाने के लिए बिग बॉस के निर्माताओं की आलोचना की. अनुराग के भाई ने कहा कि उन्हें और ब्रो सेना को वीकेंड का वार के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्हें अनुराग से बात करने की अनुमति नहीं दी गई और इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव को मना कर दिया.
अनुराग के भाई ने कहा, उन्होंने हमें फोन किया और कहा कि अनुराग से सीधी बात नहीं होगी आप ब्रोसेना के साथ आना और बिग बॉस से सवाल करना, इतने मूर्ख नहीं हैं कि आपके जाल में फंस सकें. मैंने बोला था अनुराग से डायरेक्ट बात करवाओ मैं आऊंगा लेकिन सिर्फ बिग बॉस से बात करने नहीं. मैं अपने भाई से बात करना चाहता हूं. बस और कितना गिरोगे भाई किसी को टारगेट किस लेवल तक कर सकते हैं.
अनुराग के भाई अतुल डोभाल ने आगे कहा, 'झुकना नहीं है, बस तू लड़ अनुराग मैं हूं. 4 करोड़ मैं और मेरे भाई देते हैं इनको, अभी भेजो बाहर उसे, बेमतलब का टारगेट इनका, कमा लेंगे वापस मेरी जान मिलके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -