रियलिटी शो Bigg Boss 17 के खत्म होने के बाद भी मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, ये रिश्ता से लेकर अनुपमा तक ये टॉप सीरियल करेंगे एंटरटेन
बिग बॉस 17 को खूब प्यार मिल रहा है. रियलिटी शो हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा रहा है. हर साल फैंस इस शो के शुरू होने का इंतजार करते हैं. बिग बॉस 17 भी कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा. शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होगा. लेकिन शो के खत्म होने के बाद भी आपको एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने एक बड़ा लीप लिया है. कहानी दिलचस्प बन पड़ी है इसलिए ये भी देखने लायक हो सकती है.
समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है दिल जीत रहा है. चौथी पीढ़ी की कहानी में ताजगी है.
अमर उपाध्याय स्टारर डोरी भी दर्शकों को अच्छा एंटरटेन कर रही है. कहानी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे देखा जा सकता है.
काव्या: एक जुनून एक जज़्बा में सुम्बुल तौकीर खान और मिश्कत वर्मा की केमिस्ट्री शहर में चर्चा का विषय है. कहानी अनोखी है और इसे सबका प्यार मिल रहा है.
तेरी मेरी डोरियां अब सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है. शो की टीआरपी भी बेहद शानदार रही है.
गुम है किसी के प्यार में में भी एक पीढ़ी की छलांग देखी गई है. ईशान और सावी की नई कहानी भी सबका ध्यान खींच रही है.
अदनान खान और मल्लिका सिंह का नया शो प्रचंड अशोक भी जल्द ही शुरू होगा. यह सम्राट अशोक और राजकुमारी करुवाकी की कहानी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -