एक्सप्लोरर
Bigg Boss 17: जब बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने पार की थीं सारी हदें, कैमरे के सामने हो गए थे इंटीमेट
Bigg Boss 17: बिग बॉस के सीजन 17 में हाल हीं ईशा और समर्थ कैमरे के सामने इंटीमेट होते नजर आए थे. वैसे पहले भी शो में कईं कंटेस्टेंट इंटीमेट हो चुके हैं.जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

ईशा समर्थ से पहले भी कईं कंटेस्टेंट हो चुके हैं बिग बॉस हाउस में इंटीमेट
1/7

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालविया का उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल और उनके एक्स अभिषेक कुमार के साथ रिश्ता सीजन का सबसे बड़ा अट्रैक्शन रहा है. ईशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ शो में एंट्री की थी. हालांकि, बाद में समर्थ ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की, शुरुआत में ईशा ये मानने से साफ इंकार कर दिया कि समर्थ उनका बॉयफ्रेंड है. लेकिन बाद में उन्होंने एक साल तक समर्थ के साथ रिलेशनशिप में रहने की बात कबूल की. इसके बाद, समर्थ और ईशा को शो में साथ देखा गया. और उनके मस्ती भरे पल अक्सर कैमरे में कैद हुए. लेटेस्ट एपिसोड में समर्थ और ईशा को एक ही बिस्तर पर सोते और एक ही कंबल शेयर करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. इस दौरान समर्थ को ईशा को किस करते भी देखा गया. दोनों कंबल के नीचे इंटीमेट होते हुए भी नजर आए.
2/7

आकांक्षा पुरी और जैद हदीद को बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. हालांकि शो में रहने के दौरान उन्होंने कभी डेट नहीं किया. लेकिन जद ने माना था कि वे आकांक्षा की तरफ अट्रैक्ट हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी और अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए देखा जाता था. एक टास्क के दौरान, घर वालों ने आकांक्षा और जद को एक चैलेंस दिया था. जिसमें दोनों को लिप लॉक करने के लिए कहा गया था. दोनों ने चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए कैमरे के सामने 30 सेकंड तक एक-दूसरे को लिप लॉक किया था. इस पर खूब हंगामा हुआ था. बाद में नेशनल टीवी पर इस हरकत के लिए सलमान ने जद और आकांक्षा की खूब क्लास भी लगाई थी.
3/7

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा रियलिटी शो से काफी फेमस हुए थे. पुनीश और बंदगी को शो के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था और उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर अपने रिश्ते को कबूल भी किया था. दोनों को शो में कईं बार कैमरे ने इंटीमेट होते हुए कैद किया था. दोनों को वॉशरूम में गले मिलते और किस करते हुए और बेहद करीब आते हुए भी देखा गया. हालांकि, बाद में सलमान खान ने उन्हें इसे बंद करने की चेतावनी दी क्योंकि यह एक पारिवारिक शो था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी इनकी बॉन्डिंग बनी रही. हालांकि हाल ही में 5 साल बाद इस जोड़ी ने ब्रेकअप अनाउंस कर सभी को हैरान कर दिया था.
4/7

बानी जे और गौरव चोपड़ा बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट थे. ये सीजन सबसे विवादास्पद सीज़न में से एक माना जाता है. बानी और गौरव कपल नहीं थे. हालांकि, एक टास्क के दौरान उनके इंटीमेट सीन हर किसी को हैरान कर दिया था. दोनों को एक टास्क दिया गया था जिसमें उन्हें बाथटब में बैठकर इंटिमेट होने की एक्टिंग करनी थी. ये फन सीन था लेतिन कई लोगों की भौंहें भी चढ़ा दी थीं.
5/7

बिग बॉस 9 में, कीथ सिकेरा और रोशेल राव रियलिटी शो में एक कपल के रूप में एंट्री की थी. दोनों घर में एक-दूसरे के करीब रहे और अक्सर एक-दूसरे का सपोर्ट भी करते रहे. शो के दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल में रोमांटिक और स्टीमी डांस से सुर्खी बटोरी थी. शो के दौरान इन्होंने कई बार किस भी किए और उनकी केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही. कीथ और रोशेल, जिन्होंने इस शो को करने के कुछ साल बाद शादी कर ली, हाल ही में 3 अक्टूबर, 2023 को कपल ने बेटी का वेलकम किया है.
6/7

बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी की शो में को-कंटेस्टेंट डिआंड्रा सोरेस के साथ नजदीकी ने सभी का ध्यान खींचा था. दोनों अक्सर अपनी इंटीमेसी के चलते सुर्खियां बटोरते थे। एक एपिसोड में डियांड्रा गौतम को बाथरूम में ले गईं थी और उनके गाल पर एक किस भी कर दिया था.
7/7

बिग बॉस 7 के घर में गौहर खान और कुशाल टंडन ने भी अपने रिलेशनशिप से सुर्खी बटोरी थी. शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से इश्क हो गया था. उनके रिश्ते को दर्शकों ने भी पसंद किया था. घर में रहने के दौरान, गौहर और कुशाल ने कई निजी पल बिताए और अक्सर एक-दूसरे को गले लगाते और चूमते देखे गए.
Published at : 07 Nov 2023 12:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion