एक्सप्लोरर
तलाकशुदा और 10 साल के बच्चे की मां... कौन हैं महजबीन कोटवाला जिनसे मुनव्वर फारुकी ने किया दूसरा निकाह?
Munawar Faruqui Wedding: बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लेकर खबर आई है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर ने 26 मई, 2024 को दूसरे निकाह किया है.
![Munawar Faruqui Wedding: बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लेकर खबर आई है कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर ने 26 मई, 2024 को दूसरे निकाह किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/a2b02d7ae4785c0f204a6f861dbc09551716812710771646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुनव्वर फारुकी की दूसरी शादी की खबर आते ही फैंस अब ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर उनकी दूसरी बीवी कौन हैं. तो आपको बता दें कि मुनव्वर ने महजबीन कोटवाला से निकाह किया है.
1/7
![मुनव्वर फारुकी ने 26 मई को महजबीन कोटवाला से निकाह किया है. इस शादी में सिर्फ कपल की फैमिली और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम आईटीसी ग्रांड सेंट्ल में कपल का रिसेप्शन भी होना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/d55eed9dd59bddcee74da8aa08f407c1861cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुनव्वर फारुकी ने 26 मई को महजबीन कोटवाला से निकाह किया है. इस शादी में सिर्फ कपल की फैमिली और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो आज शाम आईटीसी ग्रांड सेंट्ल में कपल का रिसेप्शन भी होना है.
2/7
![महजबीन कोटवाला के बारे में बात करें तो वे पेशे से एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो ये सिंपल से लेकर ब्राइडल मेकअप वाली लड़कियों से भरा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/ec8def5246702761a7aec06524c86ab661c1d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महजबीन कोटवाला के बारे में बात करें तो वे पेशे से एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो ये सिंपल से लेकर ब्राइडल मेकअप वाली लड़कियों से भरा हुआ है.
3/7
![महजबीन और कोरियोग्राफर धनाश्री के बीच काफी क्लोज बॉन्ड दिखाई देता है. दरअसल महजबीन उनकी मेकअप आर्टिस्ट रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/c46987abb99118fec496f02e9ada02faa3628.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महजबीन और कोरियोग्राफर धनाश्री के बीच काफी क्लोज बॉन्ड दिखाई देता है. दरअसल महजबीन उनकी मेकअप आर्टिस्ट रही हैं.
4/7
![अब महजबीन के बारे में कुछ पर्सनल इंफोर्मेशन भी सामने आ गई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो महजबीन की मुनव्वर संग ये दूसरी शादी है. इससे पहले वे एक बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं जिसके बाद उनका तलाक हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/56432eba81bccc38b88e92f3961e65f0fc6dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब महजबीन के बारे में कुछ पर्सनल इंफोर्मेशन भी सामने आ गई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो महजबीन की मुनव्वर संग ये दूसरी शादी है. इससे पहले वे एक बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं जिसके बाद उनका तलाक हो गया.
5/7
![महजबीन की एक 10 साल की बेटी भी है जिसका नाम समायरा कोटवाला है. उन्होंने अपनी बेटी के 8वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/18b823ffcb3d0b042e94f0981ca7845b709dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महजबीन की एक 10 साल की बेटी भी है जिसका नाम समायरा कोटवाला है. उन्होंने अपनी बेटी के 8वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की हुई हैं.
6/7
![बता दें कि मुनव्वर फारुकी की भी ये दूसरी शादी है. इससे पहले कॉमेडियन ने जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी. पहली बीवी से मुनव्वर का एक बेटा भी है जिसका नाम मिकाइल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/5b2ab9dd5183337c37f770b4bfaa5d077a1c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मुनव्वर फारुकी की भी ये दूसरी शादी है. इससे पहले कॉमेडियन ने जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी. पहली बीवी से मुनव्वर का एक बेटा भी है जिसका नाम मिकाइल है.
7/7
![कपल की लव स्टोरी की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. हालांकि अब तक मुनव्वर या महजबीन ने अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. ना ही दूसरी शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/6c391c40679bf7b62e142664150e4535887b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपल की लव स्टोरी की बात करें तो रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. हालांकि अब तक मुनव्वर या महजबीन ने अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. ना ही दूसरी शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन दिया है.
Published at : 27 May 2024 05:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)