एक्सप्लोरर
Bigg Boss 17: राहुल रॉय से लेकर MC Stan तक, जानें किस हाल में हैं इस रिएलिटी शो के विनर्स
Big Boss Winners: बिग बॉस का 17वां सीजन 25 अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा. अब तक इस शो के 16 सीजन आ चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके सभी विनर्स आज कहां है और क्या कर रहे हैं?
![Big Boss Winners: बिग बॉस का 17वां सीजन 25 अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा. अब तक इस शो के 16 सीजन आ चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके सभी विनर्स आज कहां है और क्या कर रहे हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/e99a94422fe6e08f19d780d87184dcfc1696352348977646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानें किस हाल में हैं बिग बॉस के विनर्स
1/16
![बिग बॉस का पहला सीजन साल 2007 में टेलीकास्ट हुआ था. इसके विनर का ताज बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय क सिर सजा था. कुछ सालों तक एक्टर स्क्रीन से दूर थे लेकिन हाल ही में वे नितिन गुप्ता की फिल्म 'वॉक' में दिखाई दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/3d09948c1f74e9467e59893445671dc744c7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस का पहला सीजन साल 2007 में टेलीकास्ट हुआ था. इसके विनर का ताज बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय क सिर सजा था. कुछ सालों तक एक्टर स्क्रीन से दूर थे लेकिन हाल ही में वे नितिन गुप्ता की फिल्म 'वॉक' में दिखाई दिए थे.
2/16
![आशुतोष कौशिक बिग बॉस 2 के विनर हैं. उन्होंने साल 2008 में बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. इसके बाद उन्होंने एमटीवी रोडीज भी जीता. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/5fa7a2afbc0c98915152a0d3f61884683cdd8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशुतोष कौशिक बिग बॉस 2 के विनर हैं. उन्होंने साल 2008 में बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. इसके बाद उन्होंने एमटीवी रोडीज भी जीता. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
3/16
![विंदू दारा सिंह को टीवी शो जयवीर हनुमान में भगवान हनुमान का रोल करने के लिए जान जाता है. एक्टर ने बिग बॉस का तीसरा सीजन जीता था. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग पंजाबी हॉरर फिल्म 'गुड़िया' को लेकर बिजी हैं जो इसी साल 24 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/fa3219087d5afabad32d80c431e00443efc4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विंदू दारा सिंह को टीवी शो जयवीर हनुमान में भगवान हनुमान का रोल करने के लिए जान जाता है. एक्टर ने बिग बॉस का तीसरा सीजन जीता था. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग पंजाबी हॉरर फिल्म 'गुड़िया' को लेकर बिजी हैं जो इसी साल 24 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है.
4/16
![टीवी की खूबसूरत हसीना श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विनर हैं और वे रियलिटी शो की पहली फीमेल विजेता हैं. एक्ट्रेस 42 साल की हैं लेकिन उन्होंने खुद को इतना मेंटेन किया है कि खूबसूरती के मामले में वे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर दती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/0b76b744c05f929e4b5345227e85ca19f980f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की खूबसूरत हसीना श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 की विनर हैं और वे रियलिटी शो की पहली फीमेल विजेता हैं. एक्ट्रेस 42 साल की हैं लेकिन उन्होंने खुद को इतना मेंटेन किया है कि खूबसूरती के मामले में वे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर दती हैं.
5/16
![जूही परमार ने बिग बॉस 5 की जीत का खिताब अपने नाम किया था. वे कुमकुम, देवी जैसी कई सीरीयल्स में दिखाई दे चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रही हैं जिसकी झलकियां वे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/f99c8e0ede390daa63724a49faef54e3aa11a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही परमार ने बिग बॉस 5 की जीत का खिताब अपने नाम किया था. वे कुमकुम, देवी जैसी कई सीरीयल्स में दिखाई दे चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रही हैं जिसकी झलकियां वे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
6/16
![बिग बॉस 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया हैं. एक्ट्रेस ने घर-घर कमोलिका के नाम से पहचान बनाई है. आखिरी बार वे नागिन में दिखाई दी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/68aacf691b2eb09fff29a28a2ce63d8e460bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 6 की विनर उर्वशी ढोलकिया हैं. एक्ट्रेस ने घर-घर कमोलिका के नाम से पहचान बनाई है. आखिरी बार वे नागिन में दिखाई दी थीं.
7/16
![टीवी के बाद फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाने वाली गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया और इन दिनों वे अपना पेरेंटहुड एंजॉय कर रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/d72d14b6cb128f584294007f1aa0b914401e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी के बाद फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाने वाली गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया और इन दिनों वे अपना पेरेंटहुड एंजॉय कर रही है.
8/16
![गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 की जीत का खिताब अपने नाम किया था. वे कई सीरियल्स और रिएलिटी शो का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दिए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/5c077b1b6a2223b2daf456b924d841ac3e174.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौतम गुलाटी ने बिग बॉस 8 की जीत का खिताब अपने नाम किया था. वे कई सीरियल्स और रिएलिटी शो का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दिए हैं.
9/16
![प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 की ट्रॉफी जीती थी. शो के दौरान उन्हें अपनी को-कंटेस्टेंट युविका चौधरी से प्यार हो गया था जिसके बाद उन्होंने 6 जुलाई 2023 को उनसे शादी भी कर ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/0eb4aa314da8466d8b996619f849176a6b707.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 की ट्रॉफी जीती थी. शो के दौरान उन्हें अपनी को-कंटेस्टेंट युविका चौधरी से प्यार हो गया था जिसके बाद उन्होंने 6 जुलाई 2023 को उनसे शादी भी कर ली है.
10/16
![मानवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 की ट्रॉफी जीती थी. वे पहले नॉन एक्टर विनर थे. मानवीर की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोविंग हैं जहां वे काफी एक्टिव भी रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/ff75a3a2883045eb0fcaf4359205aa326f0db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मानवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 की ट्रॉफी जीती थी. वे पहले नॉन एक्टर विनर थे. मानवीर की सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोविंग हैं जहां वे काफी एक्टिव भी रहते हैं.
11/16
![शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 की जीत का ताज अपने सिर सजाया था. वे कॉमेडी सीरीयल 'भाभाजी घर पर हैं' में भाभी जी के किरदार से जानी जाती हैं. इसके अलावा वे 'चिड़ियाघर' में भी काम कर चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/c95c1acee0d1098ffb8cee8ecb0cb77c66d07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 की जीत का ताज अपने सिर सजाया था. वे कॉमेडी सीरीयल 'भाभाजी घर पर हैं' में भाभी जी के किरदार से जानी जाती हैं. इसके अलावा वे 'चिड़ियाघर' में भी काम कर चुकी हैं.
12/16
![टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 की जीत का खिताब जीता था. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने रूहान रखा है. दीपिका इन दिनों अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/169ab902df28e34d5bfdbcd4c589639cbbb2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 की जीत का खिताब जीता था. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने रूहान रखा है. दीपिका इन दिनों अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं
13/16
![बिग बॉस 13 की जीत का ताज दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने सिर सजाया था. 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक आने से अचानक उनका निधन हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/0a288a0828ca3c34ade16917b8adb0f0d9716.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 13 की जीत का ताज दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने सिर सजाया था. 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक आने से अचानक उनका निधन हो गया.
14/16
![रुबीना दिलैक ने बिग बॉस का 14वां सीजन जीता था. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/9b66052b4a7b7f75a2bb42f3bbcbebd6c2498.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस का 14वां सीजन जीता था. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले वे कई म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दी हैं.
15/16
![तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के 15वें सीजन में नजर आई थीं उन्होंने प्रतीक सहजपाल को हराकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस दौरान उन्हें करण कुंद्रा से प्यार हो गया था और दोनों आज भी रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार टीवी सीरियल 'नागिन' में देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/49a856947c4e1862ea550358d832be4e17525.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के 15वें सीजन में नजर आई थीं उन्होंने प्रतीक सहजपाल को हराकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस दौरान उन्हें करण कुंद्रा से प्यार हो गया था और दोनों आज भी रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार टीवी सीरियल 'नागिन' में देखा गया था.
16/16
![रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस का 16वां सीजन जीता था. उन्होंने शिव ठाकरे को मात दी थी. फिलहाल रैपर अपने म्यूजिक और रैप में बिजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/a35b5fd62973fe79cee988e297ebbd0c9c182.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस का 16वां सीजन जीता था. उन्होंने शिव ठाकरे को मात दी थी. फिलहाल रैपर अपने म्यूजिक और रैप में बिजी हैं.
Published at : 04 Oct 2023 12:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)