एक्सप्लोरर
Bigg Boss 17: सना रईस खान का हाथ पकड़ने से लेकर अंकिता लोखंडे की बेइज्जती करने तक, Vicky Jain इस वजह से हुए हाइलाइट!
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को शुरू हुए कई हफ्ते हो चुके हैं और यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ एंट्री करने वाले विक्की जैन इस सीजन के फेमस कंटेस्टेंट में से एक है.
![Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 को शुरू हुए कई हफ्ते हो चुके हैं और यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ एंट्री करने वाले विक्की जैन इस सीजन के फेमस कंटेस्टेंट में से एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/345b138d8d854882c0b6f504a1bf0ce81701167699708618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 17 के प्रतियोगी विक्की जैन
1/7
![बिग बॉस 17 में 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने एक साथ एंट्री ली थी. इस शो से विक्की काफी पॉपुलर हो गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/0ea54fe537247021054203f062ea64cd969eb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 17 में 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने एक साथ एंट्री ली थी. इस शो से विक्की काफी पॉपुलर हो गए हैं.
2/7
![विक्की जैन अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करने से लेकर और कंटेस्टेंट के साथ दिमाग से खेल रहे हैं. सलमान खान भी उनको बोल चुके हैं कि वह घर के मास्टरमाइंड बनने की कोशिश कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/fdb1026fff97fbc6874309307126dc46ac87d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की जैन अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करने से लेकर और कंटेस्टेंट के साथ दिमाग से खेल रहे हैं. सलमान खान भी उनको बोल चुके हैं कि वह घर के मास्टरमाइंड बनने की कोशिश कर रहे हैं.
3/7
![जब विक्की और अंकिता पहली बार बिग बॉस के घर में आए थे तो उनके रिश्ते को काफी पसंद किया गया था. हालांकि, दूसरे सप्ताह से उनके झगड़े काफी हो गए और इससे उनके दर्शकों को झटका लगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/1d86363cf510c3c0c36e45664a5c0817c98f0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब विक्की और अंकिता पहली बार बिग बॉस के घर में आए थे तो उनके रिश्ते को काफी पसंद किया गया था. हालांकि, दूसरे सप्ताह से उनके झगड़े काफी हो गए और इससे उनके दर्शकों को झटका लगा.
4/7
![हाल ही के एक एपिसोड में सना रईस खान और विक्की जैन एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. उनकी तस्वीरें और क्लिप और हाथ थामे हुए इंटरनेट पर सामने आए और दोनों को ट्रोल किया गया. शुक्रवार का वार के दौरान सलमान खान ने इस बात को लेकर विक्की और सना पर तंज भी कसा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/f4b596d202172c1f07a173e4b8ea80081fdf2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही के एक एपिसोड में सना रईस खान और विक्की जैन एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. उनकी तस्वीरें और क्लिप और हाथ थामे हुए इंटरनेट पर सामने आए और दोनों को ट्रोल किया गया. शुक्रवार का वार के दौरान सलमान खान ने इस बात को लेकर विक्की और सना पर तंज भी कसा.
5/7
![एक बातचीत के दौरान विक्की को अंकिता के प्रति 'अपमानजनक' होते देखा गया. उन्होंने एक टिप्पणी करते हुए कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/40f5f0fb41617ffadc300d87933bd4a639b6d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बातचीत के दौरान विक्की को अंकिता के प्रति 'अपमानजनक' होते देखा गया. उन्होंने एक टिप्पणी करते हुए कहा, "मैंने तुम्हें पैसा गाड़ी घर प्यार सब दे दिया फिर भी तुम खुश नहीं हो" और इससे न केवल प्रशंसक बल्कि सलमान खान भी काफी नाराज हो गए.
6/7
![शुक्रवार का वार बिग बॉस 17 के घर के मास्टरमाइंड मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन को समर्पित था, दोनों को सलमान खान ने घर में उनके खेल और 'नकली रिश्ते' बनाने के लिए काफी सुनना पड़ा था. सलमान खान ने विक्की को यह कहते हुए बुलाया कि उसने एक नंबर गेम खेलने की कोशिश की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/3e682c02de9df247bec30961f9a59fe09dd97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुक्रवार का वार बिग बॉस 17 के घर के मास्टरमाइंड मुनव्वर फारुकी और विक्की जैन को समर्पित था, दोनों को सलमान खान ने घर में उनके खेल और 'नकली रिश्ते' बनाने के लिए काफी सुनना पड़ा था. सलमान खान ने विक्की को यह कहते हुए बुलाया कि उसने एक नंबर गेम खेलने की कोशिश की थी.
7/7
![हाल ही के एक एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे सना ने विक्की और अंकिता को दिमाग वाले मकान में एक साथ सोने नहीं दिया. वह अंकिता के साथ बिस्तर बदलने के लिए तैयार नहीं थी ताकि वह पति विक्की के साथ सो सके. इससे उसके और विक्की के बीच बड़ी लड़ाई हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/8a73180964721cffc4068b8fdaa9cd20cdaa7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही के एक एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे सना ने विक्की और अंकिता को दिमाग वाले मकान में एक साथ सोने नहीं दिया. वह अंकिता के साथ बिस्तर बदलने के लिए तैयार नहीं थी ताकि वह पति विक्की के साथ सो सके. इससे उसके और विक्की के बीच बड़ी लड़ाई हुई.
Published at : 28 Nov 2023 04:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion